img-fluid

खून से रंगी दीवार-बिखरा सामान, पत्नी को दी खौफनाक सजा, हर किसी की कांप गई रूह

May 07, 2023

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद जिले के नजदीकी गांव बीघड़ में शनिवार देर रात व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कैंची से वार करके हत्या कर दी. मृतका का शव खून से लथपथ हालत में बाथरूम में पड़ा मिला. बाथरूम की दीवार भी खून से सनी हुई थी. वहां पड़े मटके और बाल्टी आदि भी टूटे हुए थे. बताया जा रहा है कि हत्या के बाद खुद आरोपी ने सदर फतेहाबाद थाना जाकर पुलिस के सामने सरेंडर किया.

हालांकि, पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है, लेकिन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. सीन ऑफ क्राइम की टीम भी मौके पर पहुंची. वहीं घटना के बाद गांव में हड़कंप मचा रहा. फतेहाबाद के स्वामी नगर निवासी छिंदा और उसकी पत्नी ममता के बीच अनबन चल रही थी. इस कारण कुछ दिन पहले ही 32 वर्षीय ममता अपने पति से अलग गांव बीघड़ में एक किराये के मकान पर रहने आ गई थी. मृतका का एक बेटा और बेटी है.


बताया जा रहा है कि छिंदा को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था, जिसको लेकर उनमें अनबन थी. इसी अनबन के चलते शनिवार रात आरोपी पति अपनी पत्नी से मिलने आया और उनमें झगड़ा हो गया. इसी दौरान छिंदा ने कैंची से वार करके ममता को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस को ममता का शव खून से लथपथ हालत में बाथरूम में मिला. बाथरूम के बाहर भी काफी जगह खून के निशान फर्श पर थे. बाथरूम की दीवारों पर भी खून लगा हुआ था और आसपास पड़ा सामान टूटी फूटी हालत में था, जिससे प्रतीत होता है कि दोनों में काफी झगड़ा हुआ होगा.

Share:

जम्मू-कश्मीर में एक बड़ा हादसा टला, पुलवामा में पुलिस ने 5 से 6 किलो IED बरामद किया

Sun May 7 , 2023
पुलवामा: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में पुलिस ने एक बड़े संभावित हादसे की आशंका को टोलते हुए एक शख्स की निशानदेही पर 5 से 6 किलो IED बरामद किया है. कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों के एक सहयोगी पुलवामा (Pulwama) के अरिगाम निवासी इश्फाक अहमद वानी को पकड़ा गया. उसके खुलासे पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved