लखनऊ। उत्तरप्रदेश में सहायक शिक्षक भर्ती मामले (Assistant Teacher Recruitment Matters in Uttar Pradesh) को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को पूरा के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) को खून से चिट्ठी लिखकर रिक्त पदों पर बहाली करने की मांग की है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने भले ही बेसिक शिक्षा विभाग के प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बना दी हो किन्तु अभ्यर्थी आंदोलन खत्म करने को तैयार नहीं है।
इसी बीच कल यानि सोमवार को 69000 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने खून से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। अभ्यर्थियों की मांग है कि भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को 68500 रिक्त पदों पर नियुक्ति दी जाए। राष्ट्रपति व राज्यपाल को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु का आदेश देने की मांग की है।
बता दें कि 69000 सहायक शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी पिछले 4 महीने से एससीईआरटी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. इन प्रदर्शनकारियों में आधा दर्जन से अधिक महिला-पुरुष अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर एससीईआरटी कार्यालय स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का स्पष्ट कहना है कि जब तक मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक अभ्यर्थी पानी की टंकी से नीचे नहीं उतरेंगे, चाहे जान ही चली जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved