• img-fluid

    गांधी हॉल में रक्तदान, दानदाता बनाएंगे रिकार्ड

  • May 08, 2022

    वर्ल्ड थेलेसीमिया-डे पर आज थेलेसीमिया पीडि़तों के लिए

    इंदौर। विश्व थेलेसीमिया दिवस (world thalassemia day) पर आज गांधी हॉल में रक्तदान का रिकार्ड (blood donation record) बनाने की तैयारियां  चल रही हैं। आयोजकों ने रक्तदानदाताओं से रक्तदान के मामले में इंदौर को नम्बर बनाने का आह्वान किया है।  रक्तदान अभियान  रात को 8 बजे तक चलेगा। रक्तदान शिविर के आयोजकों का दावा है कि लगभग 3000 लोग रक्तदान करेंगे।

    एमवाय अस्पताल ब्लड बैंक के चीफ डॉक्टर अशोक यादव ने बताया कि  थेलेेसीमिया पीडि़तों के लिए शहर में इस अभी तक के सबसे बड़े रक्तदान शिविर का आयोजन  मानवता की पहचान संस्था  एमवाय हॉस्पिटल ब्लड बैंक के सहयोग से कर रही है। अकेले इंदौर एमवाय अस्पताल के रिकार्ड के अनुसार  लगभग 850 थेलेसीमिया पीडि़त  हैं, जिन्हें हमेशा रक्त चढ़ाया जाता है। इन पीडि़तों के लिए रक्तदान के जरिए रक्त जुटाया जाता है। आयोजक संस्था द्वारा लगभग तीन माह से सैकड़ों रक्तदानदाताओं से सम्पर्क कर उनसे रक्तदान करने  का आह्वान किया जा रहा है। सैकड़ों रक्तदानदाताओं ने रक्तदान के लिए पंजीयन कराया है।


     एक दिन में 850 यूनिट रक्तदान का रिकार्ड है अभी तक

    एमवाय हॉस्पिटल ब्लड बैंक के चीफ डॉक्टर यादव के अनुसार अभी तक जितने भी रक्तदान के लिए शिविर लगाए गए हैं, उनमें एक   दिन  में सबसे ज्यादा 850 रक्तदानदाताओं ने रक्तदान किया है, जो कि जनसंख्या व आबादी के घनत्व के हिसाब से प्रदेश में  रिकार्ड है। आज  रक्तदान के लिए संस्था ने 3000 लोगों से सम्पर्क किया है। यदि इन सभी ने रक्तदान किया तो  वल्र्ड थेलेसीमिया- डे  पर रक्तदान के मामले में भी  इंदौर नम्बर वन बन सकता है।

    विधायक भी पहुंचे… समय से पहले ही पहुंच गए रक्तदानदाता

    रक्तदान के लिए विधायक आकाश विजयवर्गीय भी पहुंचे। वहीं  रक्तदानदाता सुबह 8 बजे के पहले से ही  पहले गांधी हॉल आना शुरू हो गए थे, जबकि रक्तदान का समय सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक तय किया गया है।

    Share:

    मराठी फिल्म 'धर्मवीर' के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे CM उद्धव और सलमान खान, आनंद दिघे पर बनी है फिल्म

    Sun May 8 , 2022
    डेस्क। प्रसाद ओक, क्षितिज दाते और मकरंद पाध्ये अभिनीत ‘धर्मवीर’ के निर्माता अपनी बहुप्रतीक्षित मराठी फिल्म के प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक्शन ड्रामा से भरपूर यह फिल्म 13 मई को रिलीज हो रही है और इससे पहले शनिवार को मुंबई में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड सुपरस्टार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved