जबलपुर। पूर्व विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक प्रतिद्वंदिता कब खून खराबे में तब्दील हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के बीच चले खूनी संग्राम के बाद अभी भी यह लड़ाई थमती हुई नजर नहीं आ रही है। जिसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिली जब रानीताल स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में काम करने वाले एक युवक के साथ कुछ आरोपियों ने पुराने विवाद को लेकर तलवार और डंडे से हमला कर दिया। घटना में युवक बुरी तरह घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए दमोह नाका स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर सभी आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
घायल है विधायक का खास
जानकारी के अनुसार घटना में घायल नितिन भोजक सराफा स्थित खटीक मोहल्ला निवासी है। जो पूर्व विधानसभा विधायक का खास आदमी बताया जा रहा है। वही उसे मारने वाले लोग पूर्व विधायक से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। जिसके चलते अनुमान लगाया जा सकता है कि यह लड़ाई भी राजनीतिक प्रतिद्वंदिता से जुड़ी हुई है।
बचाने, मामला कायम कराने का चल रहा दौर
बताया जा रहा है कि एक तरफ जहां युवक के पक्ष में पूर्व विधानसभा विधायक द्वारा हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करवाया गया है। वही हमलावरों को पूर्व विधायक द्वारा लगातार बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके चलते आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
यहीं आरोपी रहे विधानसभा चुनाव में हुए विवाद में भी
पूर्व विधानसभा में चुनाव के दौरान हुई हिंसा में जिन लोगों को आरोपी बनाया गया थाए इस लड़ाई में भी इन्हीं लोगों का शामिल होना बताया जा रहा है। सूत्र बताते हैं ये सभी भाजपा कार्यकर्ता हैं जो कि पूर्व विधायक के करीबी भी है और चुनाव के दौरान यह सभी आरोपी चुनावी हिंसा में शामिल थे।
घटना में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। मामले में किसी भी प्रकार का हस्ताक्षेप नहीं है। विवाद की वजह छोटी सी गलतफहमी है। लेकिन अपराध घटित हुआ है, जिस पर कार्रवाई की गई है।
रोहित काशवानी, एडीशनल एसपी सिटी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved