नई दिल्ली। भारत सरकार (Indian government) ने पाकिस्तान (Pakistan) की नापाक साजिश को एक बार फिर बेनकाब किया है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 35 यूट्यूब चैनलों और 2 वेबसाइटों (YouTube Channels, Websites) को ब्लॉक कर दिया है। बताया जा रहा है कि इन चैनलों और वेबसाइट्स (YouTube Channels, Websites) को पाकिस्तान से संचालित करते हुए इनके माध्यम से भारत विरोधी दुष्प्रचार फैलाया जा रहा था।
इसमें दो ट्विटर अकाउंट, दो इंस्टाग्राम अकाउंट और एक फेसबुक अकाउंट (Twitter Account, Instagram Account, Facebook Account) को भी ब्लॉक किया गया है। ये भी पता लगा है कि मंत्रालय द्वारा ब्लॉक किए गए इन यूट्यूब चैनलों पर सब्सक्राइबर एक करोड़ 20 लाख से अधिक थे। इनके वीडियो को 130 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है। सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने पाकिस्तान स्थित सोशल मीडिया के खातों और वेबसाइट्स को बैन करने के आदेश दे दिए हैं।
भारतीय खुफिया एजेंसियां (Indian Intelligence Agencies) इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स (Social Media Platforms) पर काफी लंबे समय से ताक लगाकर बैठी थी, जिसके बाद मंत्रालय ने इन चैनलों और वेबसाइट्स को तत्काल प्रभाव से ब्लॉक करने का आदेश दिया है। सरकार द्वारा ब्लॉक किए गए इन 35 खातो की पहचान चार समन्वित दुष्प्रचार नेटवर्क के हिस्से के रूप में की गई थी। इनमें 14 यूट्यूब चैनल संचालित करने वाला अपनी दुनिया नेटवर्क और 13 यूट्यूब चैनल संचालित करने वाला तल्हा फिल्म्स नेटवर्क शामिल है।
चार चैनलों का एक सेट और दो अन्य चैनलों का एक सेट भी एक दूसरे के साथ तालमेल बैठाने के लिए खोला गया था।ये सभी नेटवर्क भारत में फेक न्यूज फैलाने के उद्देश्य से खोले गए थे। इन चैनलों में आम हैशटैग और एडिटिंग इस अंदाज में की जाती थी कि दर्शक इसका यकीन कर ले। इतना ही नहीं कुछ यूट्यूब चैनल पाकिस्तानी टीवी समाचार चैनलों के एंकर द्वारा संचालित किए जा रहे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved