• img-fluid

    बीएलओ को काम में लापरवाही पर हटा दिया , नए को नहीं भेजा, काम प्रभावित

  • December 02, 2022

    • खाली पड़ा था बूथ, परेशान हो रहे थे लोग, कांग्रेस ने की कलेक्टर को शिकायत

    इंदौर। निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर महिला एवं बाल विकास विभाग की एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को बाले-बाले ही वहां से हटा दिया गया, जबकि इस मामले में निर्वाचन अधिकारी को कार्रैवाई करना थी। जब यहां लोग नाम जुड़वाने और कटवाने गए तो बूथ खाली मिला। इसकी शिकायत कांग्रेसियों ने कलेक्टर को की है।

    इन दिनों मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम चल रहा है और जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सभी बूथ पर पूरे समय तक बीएलओ को काम करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन चितावद की नई बस्ती के बूथ पर कार्यरत बीएलओ वंदना कुशवाह कांग्रेसियों ाके नहीं मिली। बाद में मालूम पड़ा कि उन्हें महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी ने काम में लापरवाही बरतने पर हटा दिया है।


    बताया गया कि वे नए मतदाताओं के नाम नहीं जोड़ रही थी। कुशवाह को महिला बाल विकास विभाग में ही अटैच कर दिया गया। इस मामले में कांग्रेसियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी इलैजा राजा को शिकायत की और कहा कि कोई भी विभाग इस तरह से किसी को भी निर्वाचन कार्य से नहीं हटा सकता। हटाना था तो जिला निर्वाचन विभाग हटाता। कांग्रेस प्रवक्ता संजय बाकलीवाल ने सूची का पुनरीक्षण प्रभावित न हो, इसके लिए जल्द ही नए बीएलओ की नियुक्ति की जाए।

    Share:

    टंट्या मामा चौराहे पर झलकेगी आदिवासी संस्कृति

    Fri Dec 2 , 2022
    आकर्षक फाउंटेन, विद्युत साज-सज्जा के साथ सौंदर्यीकरण के कई कार्य पूरे हुए इंदौर। भंवरकुआं चौराहे पर निगम ने कई दिनों की मशक्कत के बाद टंट्या मामा का प्रतिमा स्थल पूरी तरह तैयार कर दिया है और अब आने वाले दिनों में इसका लोकार्पण होगा। वहां आकर्षक जालियों के साथ-साथ फाउंटेन और विद्युत साज-सज्जाकर दीवारों पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved