img-fluid

हर दिन 2 सत्र में तैयार हो रहे बीएलओ और सुपरवाइजर

July 18, 2023

  • विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू
  • 6 दिन चलेगा ट्रेनिंग का दौर, देपालपुर, महू, सांवेर में भी सत्र होंगे आयोजित

इंदौर (Indore)। विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। चुनाव के पूर्व मतदाता सूची में सुधार कार्य प्रारूप प्रकाशन, दावे आपत्ति लिए जाने के पूर्व बीएलओ और सुपरवाइजर को ट्रेंड किया जा रहा है। हर दिन दो सत्र में 6 दिन तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। देपालपुर, महू, सांवेर की ट्रेनिंग तहसीलों में ही आयोजित होगी।

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के जारी दिशा निर्देशों के अनुसार बीएलओ और सुपरवाइजर की ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है। रविवार होने के बावजूद भी कर्मचारी भारी संख्या में प्रशिक्षण लेने पहुंचे। कलेक्टर कार्यालय के सभागार मे आयोजित प्रशिक्षण के पहले दिन दो सत्रों में ट्रेनिंग दी गई। मतदान केंद्रों के आधार पर बीएलओ और सुपरवाइजर को ट्रेनिंग के लिए आमंत्रित किया गया है। निर्वाचन विभाग ने 6 दिन के सत्र को 12 भागों में विभाजित किया है। रविवार सुबह 11 बजे से ट्रेनिंग का आयोजन किया गया, जिसमें 1 से 150 नम्बर के मतदान केंद्र के कर्मचारियों को ट्रेनर द्वारा निर्वाचन के दौरान रखी जाने वाली सावधानियां व मतदाता सूची के पुनरीक्षण से लेकर प्रारूप प्रकाशन तक कि जानकारी दी गई। द्वितीय सत्र दोपहर 2 से 4 बजे तक आयोजित किया गया।


इस तरह होगी ट्रेनिंग
मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण के बाद नवीन स्थापित केंद्रों पर बीएलओ की नियुक्ति कर दी गई है। आयोग के निर्देश के बाद इन सभी बीएलओ को नए सिरे से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नौ विधानसभाओं के बीएलओ और सुपरवाइजर 17 से 22 जुलाई तक प्रशिक्षित किए जाएंगे। इंदौर 1 विधानसभा का प्रशिक्षण रविवार को आयोजित हुआ, वहीं आज इंदौर 2 के कर्मचारी प्रशिक्षण लेंगे। इंदौर 3, 4 और 5 नम्बर विधानसभा के प्रशिक्षण कार्यक्रम 19 से 21 जुलाई तक कराए जाएंगे, वहीं राऊ के कर्मचारियों का प्रशिक्षण 22 तारीख को आयोजित होगा। ज्ञात हो कि 2 अगस्त को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जाना है, जिसके बाद 31 अगस्त तक दावे आपत्तियां लेने की कार्रवाई की जाएगी।

Share:

सावन माह के सोमवार को खिला ब्रह्मकमल

Tue Jul 18 , 2023
इंदौर (Indore)। सावन माह के दूसरे सोमवार को इंदौर के स्कीम नंबर 136 के निवासी धर्मेंद्र सक्सेना के घर ब्रह्मकमल खिला। ब्रह्मदेव के प्रिय फूल के खिलने पर इस ब्रह्मकमल के बाद सक्सेना परिवार ने शाम को इसकी पूजा-अर्चना भी की। ढाई साल पहले एक पारिवारिक मित्र के यहां से ब्रह्मकमल का रोपा लेकर आए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved