img-fluid

Blind T20 World Cup: लगातार तीसरी बार चैंपियन बना भारत

December 18, 2022

बेंगलुरु। आशाओं और उत्साह से भरी भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम (Indian blind cricket team) ने आज तीसरे दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप (Third Blind T20 World Cup) के फाइनल मुकाबले में बंगलादेश को 120 रन से हराकर (Beating Bangladesh by 120 runs) यह खिताब जीतने की हैट्रिक पूरी कर ली। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने सुनील रमेश (136 नाबाद) और अजय कुमार रेड्डी (100) के शतकों की बदौलत 277 रन बनाये। इसके जवाब में बंगलादेश 20 ओवर में 157 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजे गये सुनील ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरा शतक जड़ते हुए 63 गेंदों पर 24 चौकों और एक छक्के की मदद से 136 रन बनाये, जबकि कप्तान अजय ने 50 गेंदों पर 18 चौकों की बदौलत 100 रन की पारी खेली।


लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलादेश के लिये सलामी बल्लेबाज सलमान ने 66 गेंदों पर 77 रन बनाये, हालांकि उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। भारत ने तीसरी बार दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप जीता है, जबकि इससे पहले टीम 2012 और 2017 में भी यह खिताब जीत चुकी है।

PM मोदी बोले- देश को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम ने टीम इंडिया की जीत पर खुशी व्यक्त की। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया- भारत को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। हमने दृष्टिबाधित टी-20 विश्व कप जीत लिया है, जिससे मैं बहुत खुश हूं। हमारी टीम को बधाई और उन्हें भविष्य के लिये शुभकामनाएं देता हूं।

शिवराज ने भारतीय टीम को दी बधाई :
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टी-20 वर्ल्ड कप दृष्टिबाधित क्रिकेट की शानदार विजय के लिए भारतीय टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार चौहान ने अपने संदेश में कहा कि सुनील, रमेश और अजय रेड्डी की शानदार पारियों के साथ टीम के एकजुट प्रयास ने इस जीत को ऐतिहासिक बना दिया है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि भारत को अपने अद्वितीय खेल से टीम सदैव गौरवान्वित करती रहेगी।

Share:

Ind vs Ban: भारत जीत से 4 विकेट दूर, बांग्लादेश को अंतिम दिन कप्तान शाकिब से उम्मीद

Sun Dec 18 , 2022
चट्टोग्राम। भारत (india) ने बांग्लादेश के खिलाफ (against bangladesh) यहां चल रहे पहले टेस्ट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। बांग्लादेश ने चौथे दिन (fourth day) का खेल खत्म होने पर 6 विकेट पर 272 रन (272 runs for 6 wickets) बना लिए हैं। शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) 40 और मेंहदी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved