रायसेन। रायसेन जिले के गौहरगंज थाने (Gauharganj police station in Raisen district) का मामला तीन दिन पहले हुई बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के बेटे को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया । प्राप्त जानकारी अनुसार हरिओम उर्फ गौतम (Hariom alias Gautam) पुत्र शंकर लाल गौर उम्र 38 वर्ष, मानसिंह उर्फ मनीष इनवे उम्र 29 वर्ष, अमित लोवंशी पुत्र तुलसीराम लौवंशी (Lowanshi son Tulsiram Lowanshi) उम्र 21 वर्ष निवासी हज़ली, चौकी भोजपुर, थाना औबेदुल्लागंज ने शंकर लाल गौर की हत्या के आरोप में पुलिस ने गुरफ्तार किया है। 13 फरवरी को अचेत अवस्था में शंकरलाल का शव मिला, जिससे खून निकल रहा था। कत्ल के बाद पुलिस ने अपने दलबल के साथ शिनाख्त शुरू की। शुरुवाती जांच में मामला साफ हो गया कि बुजुर्ग की हत्या हुई है।
बता दें कि पिता का हत्यारा आरोपित हिरिओम उर्फ गौतम विगत कई दिनों से पारिवारिक कर्ज़ एवं स्वयं के कर्ज से परेशान था। हिरिओम कि बयानों के मुताबित उसने सोचा कि वो पिता को रास्ते से हटा देगा तो कर्ज़ भी नही चुकाना पड़ेगा व वह परिवार का मुखिया बन जायेगा एवं हत्या के आरोप में वह अपने विरोधी संबंधियों को फंसा देगा। वह अपने संबधियों ने बैर का भाव भी रखता था। योजनाबद्ध तरीके से उसने इस घटना को अंजाम देने के लिए अपने दोस्त मानसिंह इनवे एवं अमित लौवंशी को लालच लेकर योजना में शामिल कर लिया। हिरिओम ने सोचा कि बेटे होने के नाते कोई उस पर संदेह भी नही करेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved