img-fluid

‘आशीर्वाद हमेशा रहेगा’, बेटे अहान को ‘बॉर्डर 2’ मिलने पर गदगद हुए सुनील शेट्टी

January 03, 2025

नई दिल्ली: सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी बहुत जल्द ही मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 में नजर आने वाले हैं. इसमें वह वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और सनी देओल के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखेंगे. हाल ही में सुनील शेट्टी अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से अपने बेटे के करियर की इस बड़ी अचीवमेंट को लेकर बारे में बात की. साथ ही दिलजीत दोसांझ की इंटरनेशनल पॉपुलैरिटी की तारीफ भी की.


रिपोर्ट के मुताबिक, सुनील शेट्टी ने अपनी खुशी जाहिर की कि उनके बेटे अहान को बॉर्डर 2 में इतने प्रतिष्ठित एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिल रहा है. उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं क्योंकि दिलजीत के साथ अहान को भी मौका मिल रहा है फिल्म बॉर्डर 2 में काम करने का. बेटा काम कर रहा है तो मुझे बहुत खुशी है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जाना जाता है तो आशीर्वाद हमेशा रहेगा. मैं यही चाहूंगा कि वह और बड़ा स्टार बन जाए.’

सनी देओल की अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 के लिए फैंस उत्साह बढ़ता जा रहा है. यह 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का डायरेक्शन अनुराग सिंह कर रहे हैं और इसके भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता प्रोड्यूसर्स हैं. सुनील शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी माना शेट्टी के साथ स्वर्ण मंदिर की यात्रा की एक मोनोक्रोम तस्वीर पोस्ट की.

Share:

तेजस्वी का 'इंजेक्शन', फिर लालू का लॉलीपॉप... क्या नीतीश का 'टेम्परेचर' मापने वाला थर्मामीटर हो गया फेल

Fri Jan 3 , 2025
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य की राजनीति में बिन मौसम ही बरसात शुरू हो गई है. इस राजनीतिक बरसात में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के साथ-साथ बेटा तेजस्वी यादव भी सीएम नीतीश कुमार का टेम्परेचर मापने के लिए बार-बार ‘थर्मामीटर’ लगा रहे हैं. बाप-बेटे ने मिलकर बिहार के राजनीतिक तापमान में गर्माहट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved