श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर (Srinagar of Jammu and Kashmir) में इस वक्त एक ट्रैवलर गाड़ी में धमाका हुआ है. यह ब्लास्ट ट्यूलिप गार्डन (Tulip Garden) के पास हुआ है. घटना वाला यह इलाका काफी भीड़भाड़ से भरा हुआ था. इस ब्लास्ट में एक बस ड्राइवर की मौत की बात कही गई. पुलिस का कहना है कि यह धमाका सिलेंडर फटने की वजह से हुआ है. हालांकि आतंकी संगठन TRF (terrorist organization TRF) ने खुद ही इसकी जिम्मेदारी ली है.
आतंकी संगठन ने खुद ली जिम्मेदारी
इस हमले की जिम्मेदारी जम्मू कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने खुद ली है. यह संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़ा हुआ है. सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक TRF ने कहा कि हमले में मैग्नेटिक आईईडी का इस्तेमाल किया गया है.
पार्किंग में हुआ धमाका
इस धमाके में एक ऑटो ड्राइवर की मौत की बात कही गई लेकिन अब डॉक्टर्स का कहना है कि ड्राइवर की मौत नहीं हुई है बल्कि वो गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि विस्फोट उस समय हुआ जब जम्मू जिले वाली वैन के ड्राइवर ने पार्किंग एरिया में वाहन का पिछला गेट खोला. यह धमाका ऐसे समय में हुआ जब गाड़ी के टूरिस्ट लोग ड्राइवर को पार्किंग में छोड़कर घूमने के लिए गए हुए थे. तमाम गाड़ियां पार्किंग में लगी हुईं थीं, तभी यह धमाका हो गया.
मुठभेड़ में 2 आतंकी हुए ढेर
आपको बता दें कि सुरक्षाबलों ने आज सुबह ही 2 आतंकियों को मार गिराया है. पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठनों अंसार गजवतुल हिंद और लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादी मारे गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की पहचान अंसार गजवतुल हिंद के सफत मुजफ्फर सोफी उर्फ मुआविया और लश्कर के उमर तेली उर्फ तल्हा के रूप में हुई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved