मुंबई। मुंबई से सटे ठाणे के मुंब्रा (Mumbra of Thane) में भयानक केमिकल ब्लास्ट (chemical blast) हुआ है, सूत्रों के मुताबिक इस घटना में 10-12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मुंब्रा के चांद नगर, मुगल पार्क बिल्डिंग (Chand Nagar, Mughal Park Building) में भयानक केमिकल विस्फोट होने से मुंब्रा में डर का माहौल (atmosphere of fear in mumbra) है, क्योंकि इस घटना में आसपास की इमारतों में कम से कम छह से आठ दुकानें, कारें और कुछ घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। घटना का सीसीटीवी फूटेज आया सामने, विस्फोट की आवाज करीब 1 किमी तक सुनाई दी।
यह घटना एक धमाके की तरह हुई है, जिसकी आवाज मुंब्रा के चांद नगर से अमृत नगर तक सुनाई दी, केमिकल ब्लास्ट में 10 से 12 लोग घायल होने की आशंका बताई जा रही है। घायल होने वालों में पुरुष, महिलाएं और छोटे बच्चे शामिल हैं। वहीं, ब्लास्ट की वजह से घायल हुए कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर यह धमाका कैसे हुआ। मुंब्रा के चांद नगर के मुगल पार्क बिल्डिंग में सुबह के करीब 5:00 बजे अचानक ब्लास्ट हो गया , घटना का सीसीटीवी फुटेज देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ब्लास्ट कितना भयंकर रूप से हुआ है इसमें किसी भी तरह की आग की लपटों नहीं दिखीं।
मुंब्रा के लोगों ने बताया कि जब यह ब्लास्ट सुबह 5 बजे के करीब हुआ तो उस फैक्ट्री में कोई वर्कर नहीं था। इसके अलावा ब्लास्ट होता है तो आग जरूर लगती लेकिन इसमें किसी भी तरीके की आग नहीं लगी है। पहले फैक्ट्री के अंदर केमिकल का काम करते कुछ वर्कर दिखते थे। तो हो सकता है कि केमिकल की वजह से ही ब्लास्ट हुआ हो अग्निशमन दल द्वारा 5 सिलिंडर को बाहर निकाला गया है। पूरी बिल्डिंग को नगर निगम द्वारा खाली करा दिया गया है। ठाणे महानगरपालिका की तरफ से घटनास्थल पर एक पिकअप वाहन, दो एंबुलेंस, एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेजा गया था, मुंब्रा पुलिस के अधिकारी और टोरेंट पावर के कर्मचारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और आसपास के इलाके के लाइट को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved