पन्ना। जिले के बृजपुर थाना अंतर्गत ग्राम मठली पाठा (Village Mathli Patha under Brijpur police station) में मोबाइल की बैटरी ब्लास्ट (mobile battery blast) होने से एक 8 वर्षीय बालक के घायल होने का मामला सामने आया है!
घायल बालक की मां पुष्पा गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को रवि गौंड़ पुत्र किशन गौंड़ उम्र 8 वर्ष निवासी ग्राम मठली पाठा थाना बृजपुर अपने घर पर मोबाइल चार्जिंग पर लगा रहा था तभी अचानक मोबाइल में ब्लास्ट हुआ जिससे बालक घायल हो गया, बालक का हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में घायल बालक को जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया जहां इलाज जारी है।