गाजियाबाद. गर्मी (Heat) के मौसम में एसी (AC) फटने और उसकी वजह से घरों में आग (Fire) लगने की कई घटनाओं सामने आ रही हैं. गाजियाबाद (Ghaziabad) के पॉश इलाके में भी बुधवार को एसी फटने की खबर आई है, जहां एसी में धमका के बाद घर की पहली और दूसरी मंजिल तक आग की लपटें पहुंच गईं. मौके पर पहुंची दमकल (fire engine) की कई गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया.
जानकारी के मुताबिक, यह आग गाजियाबाद के पॉश इलाके वसुंधरा के सेक्टर-1 में सोसायटी के घर में एसी फटा है, जिसकी वजह से बिल्डिंग में भीषण आग लग गई, जोकि दो मंजिल तक पहुंच गई. दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. वहीं सुरक्षा के लिहाज से एलपीजी कनेक्शन भी काट दिया गया. इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
इससे पहले गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में तीन मंजिला बिल्डिंग में एसी फटने से भीषण आग लग गई थी. ये धमाका इतनी तेज था कि दूर-दूर तक आवाज सुनाई दी थी. पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया था और लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए थे. दमकल की गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था.
नोएडा की सोसायटी में भी लगी थी आग
इंदिरापुरम की घटना के बाद नोएडा के सेक्टर 100 स्थित लोट्स बुलेवार्ड सोसायटी में एसी फटने से आग लगी थी. इस आग ने विकराल रूप ले लिया था और दूसरे फ्लैट्स को अपनी चपेट में ले लिया था. इस घटना से सोसायटी में हड़कंप मच गया था और अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved