विजय सिंह जाट, गुना। गुना अवैध विस्फोटक से हो रहे धमाकों से नुकसान के कारण लंबे समय से पिपरौदा खुर्द निवासी व ललुआटोरा मंदिर समिति के सदस्य अनेकों बार जिला प्रशासन को शिकायती आवेदन सौंपकर गुहार लगा चुके हैं कि पिपरौदा खुर्द में संचालित पत्थर क्रेशर में अवैध रूप से विस्फोटक लगाकर बड़े बड़े धमाके किए जा रहे हैं जिससे उनके मकान दुकान में दरारें आ गई हैं लेकिन दर्जनों शिकायतों के बाद भी आज तक कोई ठोस कार्यवाही क्रेशर संचालकों के खिलाफ जिला प्रशासन नहीं कर पाया सालों पूर्व भी पत्थर खोदने किए गए गड्ढे में डूब कर लगभग आधा दर्जन बच्चों की मौत हो गई थी लेकिन फिर भी हालात जस के तस बने हुए हैं। शनिवार को एक क्रेशर पर हुए बड़े धमाके से पत्थर सड़क पर आकर एक युवक को लगा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। अग्निबाण की खबर गुना कलेक्टर ने संज्ञान में लेते हुए अनेक अवसर को कार्यवाही के निर्देश दिए इसके बाद 2 घंटे के भीतर ही अफसर ने क्रेशर को सील कर दिया।
इस मामले की शिकायत प्रशासन से की लेकिन कार्रवाई अब तक नहीं हुई
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिवपाल गिल के नाम से संचालित पत्थर क्रशर को पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह सलूजा ने किराए पर ले रखा था जिसकी देखरेख सलूजा का पुत्र करता था सूत्र यह भी बताते हैं कि पूर्व विधायक के द्वारा संचालित क्रेशर के आसपास खनिज विभाग जिला प्रशासन के अफसर भटकते तक नहीं थे इसीलिए उप क्रेशर में बड़े-बड़े विस्फोटक लगाकर ब्लास्ट किए जाते थे हालांकि अवैध ब्लास्टिंग की शिकायतें अनेकों बार खनिज विभाग व जिला प्रशासन के जिम्मेदार अफसरों से की गई लेकिन कार्यवाही आज तक नहीं हुई नतीजा एक युवक की जान पर बन आई और वह गंभीर रूप से घायल होकर अपना इलाज करा रहा है।
अग्निबाण की खबर को संज्ञान में लेकर कलेक्टर ने कराई कार्यवाही
अवैध विस्फोट के बाद पत्थर लगने से घायल युवक का वीडियो कलेक्टर के पास पहुंचने के बाद उन्होंने खनिज अफसर दीपक सक्सेना को कार्यवाही करने के निर्देश दिए दोपहर बाद खनिज विभाग की टीम उक्त क्रेशर पर पहुंची और जांच पड़ताल कर क्रेशर को सील किया और अब कार्यवाही के लिए मामले की जांच की जा रही है। बताया जाता है कि मामले में अब आसपास संचालित अन्य क्रेशर मालिकों के कागजातों व मौके पर भी जिला प्रशासन व खनिज के अफसर पहुंचकर जांच करेंगे और अगर किसी भी प्रकार की कमी पाई जाती है तो फिर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही आवश्यक रूप से की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved