• img-fluid

    क्राइम, सोशल और कॉमेडी का एक साथ धमाका, शुरू हुए एक साथ तीन नए धारावाहिक

  • September 27, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । स्टार (star)भारत के तीन लोकप्रिय शो (popular shows) ‘सौभाग्यवती भव: नियम और शर्तें लागू’, ‘सावधान इंडिया-क्रिमिनल डीकोडेड’ और ‘मे आई कम इन मैडम सीजन (Madam Season)दो’ की वापसी अपनी विभिन्न कहानियों, नई अवधारणाओं तथा ड्रामा और मनोरंजन के साथ वापसी हुई है। तीनो शो का विषय अलग है। ‘सावधान इंडिया-क्रिमिनल डीकोडेड’ जहां क्राइम शो है, तो ‘सौभाग्यवती भव: नियम और शर्तें लागू’ सोशल फैमिली ड्रामा है और ‘मे आई कम इन मैडम’ सीजन दो कॉमेडी शो है।


    स्टार भारत का शो ‘सावधान इंडिया-क्रिमिनल डीकोडेड’ काफी लोकप्रिय शो रहा है। एक लम्बे अंतराल के बाद यह शो स्टार भारत पर शुरू हो रहा हैं। इस सीजन में होस्ट के रूप में अभिनेता सुशांत सिंह की वापसी भी हुई है। यह एक क्राइम शो है, इसका प्रत्येक एपिसोड अपराधियों के मनोविज्ञान की न सिर्फ खोज करेगा, बल्कि उनके उद्देश्यों और उनके द्वारा किए गए अपराधों की गहराई तक पहुंचेगा।

    धारावाहिक ‘सौभाग्यवती भव: नियम और शर्तें लागू’ प्यार में आने वाली मुश्किलों के बारे में है। इस धारावाहिक की कहानी राघव के इर्द- गिर्द घूमती है। जो एक टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट हैं, जिसे प्यार की सही समझ नहीं है। वही सिया एक ऐसी लड़की है हमेशा अपने साथी का साथ देती है। इस शो में राघव की भूमिका धीरज धूपर और सिया की भूमिका अमनदीप सिद्धू निभा रही हैं। तो इस शो में करणवीर बोहरा भी एक खास किरदार में नजर आएंगे।

    धारावाहिक ‘मे आई कम इन मैडम’ का नया सीजन एक कॉमेडी शो है। इस धारावाहिक की कहानी एक ऐसे व्यक्ति की जिंदगी के बारे में है जो अपनी पत्नी और बॉस के बीच फंसा हुआ है। इस धारावाहिक में संदीप आनंद और नेहा पेंडसे की मुख्य भूमिकाएं हैं। इस धारावाहिक का पिछला सीजन भी खूब पसंद किया गया था।

    स्टार भारत पर प्रसारित होने जा रहे तीनों का शो का प्रिमियर स्टार भारत पर 26 सितंबर को हुआ। क्राइम शो सावधान इंडिया-क्रिमिनल डिकोडेड’ का प्रसारण हर सोमवार से शनिवार रात 10:30 बजे, ‘मे आई कम इन मैडम सीजन दो’ का प्रसारण सोमवार से शनिवार रात 9:30 बजे और सौभाग्यवती भव: नियम और शर्तें लागू’ हर सोमवार से शनिवार रात 10 बजे से हो रहा है।

    Share:

    नरेंद्र सिंह तोमर की MP की सियासत में वापसी, शिवराज के लिए खतरे की घंटी?

    Wed Sep 27 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। सोमवार को बीजेपी (BJP) ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी की। बीजेपी की इस लिस्ट में कई सांसदों के नाम हैं। इन्हीं नामों में से एक नाम है केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) का। बीजेपी ने नरेंद्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved