दुबई। दुबई के जेबेल अली पोर्ट (Dubai’s Jebel Ali Port) पर एक जहाज के भीतर एक कंटेनर में आग लगने की खबर(fire in a container inside the ship) मिली है। दुबई की नागरिक सुरक्षा टीम आग पर काबू पाने के लिए काम कर रही है। स्थानीय मीडिया ने चश्मदीदों के हवाले से खबर दी है कि स्थानीय समयानुसार बुधवार रात यूएई (UAE) के शहर दुबई (Dubai) के कुछ हिस्सों में एक विस्फोट की आवाज सुनी गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved