img-fluid

Blackview Tab 10 टैबलेट जबरदस्‍त फीचर्स के साथ लॉन्‍च, मिलेगी 7,480mAh दमदार बैटरी

June 09, 2021


Blackview Tab 10 को नए किफायती टैबलेट के रूप में लॉन्च कर दिया गया है। कीमत के हिसाब से यह टैबलेट पैसा वसूल फीचर्स से लैस है, जिसमें 7480mAh बैटरी और 10.1 इंच डिस्प्ले आदि शामिल है। इसके अलावा, ब्लैकव्यू टैब 10 में आपको सिस्टम मैनेजर, कोल्ड रूम, डार्क मोड, गेम मोड जैसे कई उपयोगी फीचर्स भी मिलने वाले है। कंपनी ने टैब लॉन्च के साथ डिस्काउंट ऑफर भी पेश किया है, जिसमें 11 जून तक आपको इस टैब पर 30 प्रतिशत छूट प्राप्त होगी, जबकि 11 जून से 20 जून तक इस पर 25 प्रतिशत छूट मिलेगी। इस टैब में आपको 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मिलने वाला है। आइए नज़र डालते हैं टैब की कीमत, ऑफर और स्पेसिफिकेशन सम्पूर्ण जानकारियों पर।

Blackview Tab 10 टैब कीमत व ऑफर
Blackview Tab 10 की कीमत $199 (लगभग 14,528 रुपये) है। हालांकि, जैसे हमने बताया कंपनी लॉन्च ऑफर के तहत इस पर बेहतरीन छूट भी प्रदान कर रही है। इस टैबलेट को 11 जून तक $139 (लगभग 10,146 रुपये) में खरीदा जा सकता है। जबकि 11 जून से 20 जून तक के बीच इस टैब की कीमत $149 (लगभग 10,877 रुपये) होगी। हालांकि, इसके बाद इसे आप $199 में ही खरीद सकेंगे। इच्छुक ग्राहक AliExpress के माध्यम से इस टैब को खरीद सकते है, जिसमें आपको ग्रे, सिल्वर और गोल्ड तीन कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। इसकी जानकारी सबसे पहले gizmochina द्वारा दी गई है।



Blackview Tab 10 Specification
Blackview Tab 10 एंड्रॉयड 11 आधारित कस्टम बेस्ड UI पर काम करता है, जिसमें 10.1 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह टैब MTK8768 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है। हालांकि, माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट 128 जीबी तक दिया गया है। साथ ही इसमें सिस्टम मैनेजर, कोल्ड रूम, डार्क मोड, गेम मोड जैसे कई उपयोगी फीचर्स भी मिलने वाले है।

फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के लिए इस टैबलेट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Blackview Tab 10 में 7480 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि कई दिनों तक बैटरी लाइफ प्रदान करती है। कंपनी का दावा है कि यह टैब 5.5 घंटे तक की गेमिंग, 6 घंटे तक वीडियो प्लेबैक और 30 घंटे का म्यूज़िक प्लेबैक प्रदान करता है। यह टैब 8.8mm मोटा है और इसका भार 529 ग्राम है। कनेक्टिविटी विकल्प में ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट शामिल है।

Share:

विपक्ष की छवि को धूमिल बनाते नकारात्मक विरोध

Wed Jun 9 , 2021
डॉ. दिलीप अग्निहोत्री लोकतंत्र के प्रभावी संचालन में विपक्ष की भूमिका महत्वपूर्ण है लेकिन इसका सकारात्मक होना भी आवश्यक है। नकारात्मक विरोध अंततः विपक्ष की छवि को ही धूमिल बनाते है। इसका अपरोक्ष लाभ सत्ता पक्ष को ही मिलता है। यहां बात केवल संख्या बल तक ही सीमित नहीं है। स्वतन्त्रता के बाद कई दशक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved