• img-fluid

    रेलवे महिलाकर्मी पर चरित्र लांछन लगाकर लाखों की Blackmailing

  • October 11, 2021

    • कथित फर्जी पत्रकार और उसकी बहन का नाम भी आया सामने

    जबलपुर। शहर में वसूली व ब्लैकमेलिंग का खेल बदस्तूर जारी है। हालही में पुलिस द्धारा की गई फर्जी पत्रकारों के खिलाफ अभी कार्रवाई ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि एक और नया मामला सामने आया है। जहां सिविल लाईन निवासी एक महिला रेलवे कर्मी पर चरित्र लांछन का आरोप लगाते हुए एक महिला व उसकी सहेली ने अपने कथित पत्रकार भाई के साथ मिलकर लाखों की वसूली कर डाली। इतना ही नहीं अब बसूली गैंग ने दस लाख रुपयों की डिमांड कर डाली, जिस पर महिला ने महिला थाने में मामले की शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने ब्लैकमेलिंग सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है।



    पुलिस ने बताया कि बजरंग कालोनी निवासी 30 वर्षीय दिशा (बदला हुआ नाम) ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह रेलवे में ऑपरेटिंग का काम करती है। उसके पति खेती किसानी करते है और उसके दो बच्चे है। पीडि़ता ने अपनी शिकायत में बताया कि जुलाई 2019 में उसकी मित्रता सुमित के साथ हुई थी। जिसने एक माह बाद अपनी पत्नि चित्रा से उसे मिलवाया। जिसके बाद दोनों की अच्छी जान पहचान हो गई और एक दूसरे के घर आना-जाना शुरु हो गया।

    भड़काने पर पति ने छोड़ा
    पीडि़ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उक्त आरोपीगणों ने उसके पति को भड़काते हुए उसके चरित्र पर लांछन लगाया। जिस पर उसका पति उसे छोड़कर उसे छोड़कर दोनों बच्चों को लेकर अपने गृह ग्राम चला गया अब वह अकेले रहने मजबूर है।

    10 लाख दो वरना अच्छा नहीं होगा
    पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि इसके बाद चित्रा, रानी व उसका भाई जो कि स्वयं को पत्रकार बताता है विकास द्धिवेदी ने उससे दस लाख रुपयों की मांग करते हुए धमकाया कि यदि रुपये नहीं दिये तो पूरे में उसे बदनाम कर देंगे, जिससे उसे अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ेगा।

    प्रकरण दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी
    पीडि़त महिला की शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाई करते हुए धारा 384, 386, 456, 327, 341, 506, 294 सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी दो महिलाओं को गिरफ्तार कर फरार आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।

    चरित्र लांछन लगाकर मांगे तीन लाख
    पीडि़ता ने पुलिस में दी शिकायत में कहा कि उसके बाद एक दिन चित्रा ने उस पर चरित्र लांछन लगाते हुए तीन लाख रुपये मांगे। उसके मना करने पर दिसंबर 2020 में अपनी परिचित की रानी नामक महिला के साथ उसके घर आई और मारपीट करते हुए बाल पकड़कर उसे नीचे रोड तक ले गई, जहां एक व्यक्ति पूरी घटना मोबाईल पर रिकार्ड करने लगा, जो कि उन्हीं का साथी था।

    बदनाम कर नौकरी से निकलवाने व जान से मारने की दी धमकी
    पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि चित्रा आम्रवंशी, रानी द्धिवेदी व विकास द्धिवेदी ने उसे बदनाम कर नौकरी से निकलवाने व जान से मारने की धमकी देते हुए तीन लाख रुपये की मांग की। जिस पर उसने डर के कारण किसी को कुछ नहीं बताया और सभी जब चाहे तब 5 से 10 हजार रुपये आकर ले जाने लगे। इसके बाद उसका एटीएम ले गये, जिस पर उसके खाते से अलग-अलग तिथियों पर तीन लाख रुपये निकाल लिये।

    Share:

    Raymand Showroom के टूटे ताले व्यापारियों में आक्रोश

    Mon Oct 11 , 2021
    गोरखपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत हुई घटना, जांच में जुटी पुलिस जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्रातंर्गत मेन रोड स्थित रेमेण्ड शोरूम के बीती रात अज्ञात चोरो ने ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सुबह जब शोरूम संचालक व उनके कर्मी पहुंचे तो टूटा हुआ ताला देख उनके होश उड़ गये। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved