नई दिल्ली। कोविड-19 संक्रमण (Covid-19 Infection) से उबर चुकी निशानेबाजी कोच और तकनीकी अधिकारी मोनाली गोरहे (Monali Gorhe) का गुरूवार को म्यूकोर्मिकोसिस Mucormycosis (Black fungus) के कारण निधन (Death) हो गया. वह 44 वर्ष की थीं और उनके परिवार में उनकी मां और एक बहन हैं. उनका निधन भारतीय निशानेबाजी जगत के लिए बड़ी क्षति है.
मोनाली कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुई थी, लेकिन उन्हें छुट्टी दे दी गई. उन्हें म्यूकोर्मिकोसिस (Mucormycosis) के चपेट में आने के बाद इलाज के लिए फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले कई लोग ब्लैक फंगस के चपेट में आ रहा है. यह एक फंगल (कवक) संक्रमण है जो नाक, आंख और कई बार मस्तिष्क को प्रभावित करता है. उनके निधन से कुछ घंटे पहले मोनाली के पिता मनोहर गोरहे की भी कोविड-19 संक्रमण के कारण मौत हो गयी थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved