आज के इस आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी के क्ष्ेात्र में एक से ब़ड़कर एक स्मार्टफोन लांच हो रहें हैं । अब Black Shark 4 और Black Shark 4 Pro स्मार्टफोन को शानदार फीचर्स के साथ चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन अपने पिछले वर्ज़न Black Shark 3 और Black Shark 3 Pro की तुलना में कई अपग्रेड्स के साथ आए हैं। इसमें 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और UFS 3.1 फ्लैश स्टोरेज दी गई है। इसका प्रो वेरिएंट टॉप-एंड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है, जबकि नॉन-प्रो वेरिएंट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने कुछ एक्सेसरीज़ भी पेश की है, जिसमें Cooling Back Clip 2 Pro और in-ear gaming हेडसेट शामिल है।
Black Shark 4 Pro स्मार्टफोन फीचर्स
डुअल-सिम (नैनो) ब्लैक शार्क 4 प्रो फोन एंड्रॉयड 11 आधारित JoyUI 12.5 पर काम करता है। इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ Samsung E4 डिस्प्ले के साथ 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 720 हर्ट्ज़ टच-सैम्पलिंग रेट दिया गया है। डिस्प्ले में होल-पंच डिज़ाइन दिया गया है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16 जीबी LPDDR5 रैम और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है।
बात करें कैमरा फीचर्स की तो Black Shark 4 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.79 लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा और f/2.4 मैक्रो लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.45 लेंस के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। स्मार्टफोन में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। जो कि फोन को 15 मिनट में फुल चार्ज कर देता है। इसके अलावा, फोन में 3.5mm हेडफोन जैक और डुअल स्पीकर फीचर किया गया है। फोन का डायमेंशन 163.83×76.35×9.9mm भार 220 ग्राम है।
Black Shark 4 स्मार्टफोन फीचर्स
Black Shark 4 में ऑपरेटिंग सिस्टम, डिस्प्ले और बैटरी प्रो वेरिएंट जैसे ही हैं। इसके अलावा Black Shark 4 फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 12 जीबी LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए ब्लैक शार्क 4 में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, लेकिन इस फोन का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। बाकि कैमरा स्पेसिफिकेशन प्रो वेरिेएंट के समान ही हैं। इस गेमिंग फोन का डायमेंशन 163.83×76.35×9.9mm और भार 210 ग्राम है।
Black Shark 4 स्मार्टफोन कीमत व उपलब्धता
Black Shark 4 फोन चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसके 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 27,700 रुपये) और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 30,000 रुपये) है। इसके अलावा 12 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 33,300 रुपये) और टॉप एंड वेरिएंट 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 3,299 (लगभग 36,600 रुपये) है। इस फोन को आप इंक सी ब्लैक, लिंगगुंग ग्रे और मैजिक मिरर ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ Black Shark Store से 25 मार्च से खरीद सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved