img-fluid

उर्वरक की कालाबाजारी पड़ी भारी, 6 महीने के लिए जेल भेजने के निर्देश, विक्रेता का गोडाउन तोड़ा

November 21, 2021

उज्जैन। जिले में किसान द्वारा लगातार मिलावटी यूरिया की शिकायतें की जा रही थी जिसे सही पाने पर एक व्यापारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। कलेक्टर द्वारा मिलावटी यूरिया बेचने पर बडऩगर के रवि पिता नरेश कल्याणी, गजानंद मार्केट कोर्ट चौराहा के द्वारा चोर बाजारी निवारण और आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम 1980 की धारा- 3 में मामला दर्ज करवाया और जेल भेजने के निर्देश दिए। इस तरह रवि पिता नरेश कल्याणी पर उर्वरक की कालाबाज़ारी पड़ी भारी। विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। कालाबाज़ारी अधिनियम में 6 महीने के लिए जेल भेजने के कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिये हैं। गोदाम को भी तोड़ा गया। विक्रेता की दुकान का लाइसेंस निरस्त हो गया है। गोदाम पर पायी गयी 852, बोरियों को अब सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को प्रदान किया जाएगा।



कलेक्टर आशीष सिंह ने अनावेदक रवि पिता नरेश कल्याणी बडऩगर को उक्त आदेश के विरूद्ध राज्य शासन को अभ्यावेदन करने का अधिकारी है तथा प्रकरण में स्वयं निवेदन करने के लिए मंत्रणा बोर्ड के समक्ष उपस्थित होने का भी अधिकार है। साथ ही सचिव भारत सरकार गृह मंत्रालय को भी अभ्यावेदन देने का अधिकार है। इसके अलावा उसे निरूद्ध आदेश के विरूद्ध कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के समक्ष अभ्यावेदन करने का अधिकार भी है। यह आदेश अनावेदन को निरूद्ध किये जाने की वास्तविक तिथि से आगामी 6 माह के लिए वैध होगा।

Share:

Master Plan को लेकर 400 से ज्यादा आपत्ति

Sun Nov 21 , 2021
सुनवाई सोमवार से होगी उज्जैन। प्रदेश के सबसे बड़े शहर उज्जैन में लगातार व्यापार-व्यवसाय और औद्योगिक गतिविधियों के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। इसके लिए शहरी सीमा से जुड़े क्षेत्रों में फैलाव अनिवार्य हो गया है। नगर तथा ग्राम निवेश विभाग ने आगामी 15 सालों को ध्यान में रखते हुए मास्टर प्लान 2021 बनाया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved