img-fluid

भोपाल में खाद्य की कालाबाजारी का भांडाफोड़, गोदाम सील 

November 16, 2024

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) से खाद की कालाबाजारी (Black marketing of fertilizers) का मामला सामने आया है. जहां दो- दो बोरी खाद के लिए किसान परेशान हो रहे हैं. घंटों लंबी कतारों में लगने के बावजूद किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध नहीं हो सके हैं. ऐसे में किसान बाजार की ओर रुख कर रहे हैं. इधर बाजार में भी व्यापारियों द्वारा खाद की कालाबाजारी की जा रही है. इसी कालाबाजारी को देखते हुए तहसीलदार ने छापामार कार्यवाही की है. विक्रेता द्वारा 1350 रुपये की खाद की बोरी 1850 रुपये में बेची रही थी, जिसके बाद विक्रेता पर कार्यवाही करते हुए गोदाम को सील कर दिया गया.

राजधानी भोपाल के नजदीक ही बैरसिया में प्रशासन को खाद की कालाबाजारी किए जाने की सूचना मिली थी. जानकारी मिलने पर एसडीएम आशुतोष शर्मा ने मौके पर तहसीलदार करुणा दंडोतिया और वरिष्ठ कृषि अधिकारी पीएस गोयल को जांच के लिए भेजा. जांच में ये पता चला कि कृषि सेवा केंद्र के संचालक द्वारा डीएपी खाद जिसका शासकीय विक्रय मूल्य 1350 रुपये बोरी है, जबकि विक्रेता उसे 1850 रुपये में बेच रहा था. इसी तरह यूरिया खाद की बोरी जिसका शासकीय मूल्य 267 रुपये है और विक्रेता उसे 340 रुपये में बेच रहा था.

प्रशासनिक अधिकारियों की जांच में सत्यता पाई जाने के बाद नरसिंहगढ़ रोड बैरसिया स्थित गौर कृषि सेवा केन्द्र को सील किया गया है, जबकि इसके संचालक कमल सिंह गौर के खिलाफ बैरसिया थाने में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पीएस गोयल के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 एवं धारा 7 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है.

बता दें कि गौर कृषि सेवा केन्द्र से किसानों को महंगे दामों में खाद और यूरिया बेची जा रही थी, इस बात की शिकायत किसानों द्वारा भी की गई थी. भोपाल कलेक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक डीएपी और यूरिया खाद के ऊंचे दामों को लेकर शिकायत मिलने पर बैरसिया स्थित गौर कृषि सेवा केन्द्र की जांच की गई जिसमे शिकायत सच साबित हुई. इसके बाद गोदाम को सील करने के साथ ही विक्रेता पर एफआईआर दर्ज कराई गई. मामले में आगे की कार्यवाही चल रही है.

बता दें गौर कृषि सेवा केन्द्र से किसानों को महंगे दामों में खाद बेचा जा रहा था, जिसकी शिकायत किसानों द्वारा की गई थी. भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के अनुसार डीएपी और यूरिया खाद की शिकायत मिलने पर बैरसिया स्थित गौर कृषि सेवा केन्द्र की जांच की है, इसमें दोनों खाद महंगी दरों पर बेची जा रही थी. गोदाम को सील करने के साथ ही विक्रेता पर एफआईआर दर्ज कराई है. यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

Share:

हम प्रोग्रेस ऑफ द पीपल, प्रोग्रेस बाई द पीपल, प्रोग्रेस फॉर द पीपल के मंत्र को लेकर चल रहे हैं - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Sat Nov 16 , 2024
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि हम प्रोग्रेस ऑफ द पीपल, प्रोग्रेस बाई द पीपल, प्रोग्रेस फॉर द पीपल (Progress of the People, Progress by the People, Progress for the People) के मंत्र को लेकर चल रहे हैं (We are walking with the Mantra) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved