img-fluid

देश में प्रमुख परीक्षाएं कराने वाली एजेंसी NSEIT मप्र में Black List

August 28, 2021

  • प्रदेश में वरिष्ठ-ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, नर्सिंग सहित तीन परीक्षाएं निरस्त

भोपाल। व्यापमं घोटाले (Vyapam Scam) की जांच अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। उससे पहले ही भर्ती परीक्षाओं (Recruitment Examinations) में गड़बड़ी सामने आई है। Peb द्वारा मैसर्स एनएसईआईटी लिमिटेड (M/s NSEIT Limited) के जरिए आयोजित वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रुप-दो-सबग्रुप-चार और पैरामेडिकल सेवाओं (स्टाफ नर्स (Staff Nurse)) की भर्ती परीक्षाओं को सरकार ने छह महीने की जांच के बाद निरस्त दिया है। साथ ही परीक्षा कराने वाली एजेंसी मैसर्स एनएसईआईटी लिमिटेड (M/s NSEIT Limited)  को ब्लेक लिस्ट (Black List) कर दिया। यह एजेंसी देश भर में कई प्रमुख संस्थाओं की परीक्षाएं आयोजित कराती आ रही है।



मप्र राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम (MP State Electronic Development Corporation) की जांच में खुलासा हुआ कि कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा का एक पेपर लीक हुआ है। इसी तरह पैरामेडिकल सेवा, ग्रुप-दो और सबगु्रप-चार की भर्ती परीक्षा में भी प्रश्न-पत्रों को गलत तरीके से डाउनलोड करने की कोशिश हुई है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने जांच साइबर सेल (Cyber Cell) को सौंप दी है। उनका कहना है कि 2020-21 में 10 भर्ती परीक्षाएं हुईं। इनमें तीन निरस्त कर दी हैं। भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने CBI जांच की मांग की है। जवाब में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि एनएसईआईटी लिमिटेड को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। आगे इस एजेंसी की मदद नहीं ली जाएगी। सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है।

देश भर में ये परीक्षाएं कराती हैं एनएसईआईटी
पीईबी के अनुसार मैसर्स एनएसईआईटी लिमिटेड भारत सरकार एवं अन्य राज्यों में विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का आयोजन कराती हैं। जिसमें इंडियन इन्स्टीटूट आफ बैकिंग एंड फाइनेंस, यूनिक इंडेटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया, रेल्वे प्रोटेक्शन फोर्स भुवनेश्वर, उप्र पुलिस भर्ती मण्डल लखनऊ, रेल्वे भर्ती मंडल चेन्नई, आर्डीनेंस फेक्ट्री मेडक (रक्षा मंत्रालय), राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड, इलेक्ट्रानिक्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, आईडीबीआई बैंक, बीएसएनएल, बीपीसीएल, आईआरडीए, आईसीएआई समेत एम्स दिल्ली द्वारा भी इसी एजेंसी एनएसईआईटी के जरिए परीक्षाएं आयोजित कराई जाती हैं। एनएसईआईटी नेशनल सटाक एक्सचेंज की 100 प्रतिशत सब्सीडियरी कम्पनी है, जो आज तक दिल्ली, तमिलनाडु, उड़ीसा, पश्चित बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड एवं गुजरात जैसे राज्यों में विभिन्न परीक्षाएं आयोजित कर चुकी है।

Share:

100 करोड़ की जमीन पर कब्जा कोई सौ दिनों में तो नहीं हुआ

Sat Aug 28 , 2021
कौन कराता है बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमण-नगर निगम के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय हो-निगम का अमला पैसा लेकर गुमटियाँ लगवाता है उज्जैन। हरिफाटक ब्रिज के नीचे फोरलेन पर प्रशासन द्वारा 100 करोड़ की दो हेक्टेयर से अधिक भूमि को मुक्त कराए जाने का श्रेय लिया जा रहा है लेकिन सवाल उठ रहा है कि सौ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved