• img-fluid

    ब्लैक फंगस कमेटी तय करेगी किसे मिलेंगे इंजेक्शन

  • May 19, 2021

    • पोस्ट कोविड ओपीडी खुलेगी सभी जिलों में… मेडिकल कॉलेज ने तैयार की गाइड लाइन

    इंदौर। ऊंट के मुंह में जीरे से भी कम मात्र 200 इंजेक्शन इंदौर को शासन ने उपलब्ध करवाए और उसके लिए भी संभागायुक्त ने कमेटी बनाई है। मेडिकल कालेज के डीन की अध्यक्षता में तीन विशेषज्ञों की कमेटी अनुमोदित करेगी कि किस मरीज को इंजेक्शन उपलब्ध करवाए जाएं। वहीं ब्लैक फंगस (black fungus) के साथ हार्टअटैक सहित अन्य बीमारियों से भी उपचार के बाद स्वस्थ हुए कोरोना मरीजों की मौत हो रही है। लिहाजा पोस्ट कोविड ओपीडी (post covid opd) इंदौर सहित संभाग के सभी जिलों में बनाई जा रही है, जिसमें जिला चिकित्सालय (district hospital) स्तर पर तीन-तीन विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीमें भी गठित की जाएंगी। मेडिकल कालेज इंदौर द्वारा जो गाइडलाइन तैयार की गई है वह सभी जिलों को भेजी जा रही है।


    कोरोना संक्रमण (corona infection) घटने लगा तो अब ब्लैक फंगस (black fungus) सहित अन्य बीमारियां सामने आ रही हैं। इंदौर में ही 73 से अधिक मरीज एमवाय और अन्य मरीज निजी अस्पतालों (private hospital) में भर्ती हैं, जिसके चलते इनके उपचार में लगने वाले इंजेक्शनों-दवाइयों की बेहद कमी हो गई है। संभागायुक्त डॉ. पवनकुमार शर्मा (Dr. Pawan Kumar Sharma) ने बताया कि जो 200 इंजेक्शन मिले उसके लिए कमेटी गठित की गई है। संबंधित अस्पताल से डॉक्टरों द्वारा रैफर करने के आधार पर ये इंजेक्शन भी दिए जाएंगे। इसके लिए रैफर पर्ची संबंधित डॉक्टर अपने अस्पताल प्रमुख को देंगे, फिर यह पर्ची मेडिकल कालेज के डीन को दी जाएगी और डीन ने जिन तीन सदस्यों की कमेटी गठित की है वह तय करेगी कि किन मरीजों को ये इंजेक्शन मिले। हालांकि एक मरीज को रोजाना 6 इंजेक्शन लगते हैं। लिहाजा अभी दो दिन के 12-12 इंजेक्शन ही एक मरीज के लिए इनमें से दिए जा रहे हैं। दूसरी तरफ ब्लैक फंगस (black fungus) के साथ अन्य कोरोना इलाज के बाद आने वाली बीमारियों की पहचान और उपचार के लिए पोस्ट कोविड ओपीडी का संचालन भी सभी जिलों में किया जाएगा। कोविड पीडि़त व्यक्तियों के उपचारोपरांत संक्रमणमुक्त होने के बाद भी कुछ अन्य बीमारियों यथा हार्टअटैक, ब्लैक फंगस, डायबिटीज इत्यादि से पीडि़त होने की आशंका बनी रहती है। ऐसे व्यक्तियों को यथासमय सही उपचार मिल सके, इसके लिए संभागायुक्त डॉ. पवनकुमार शर्मा (Dr. Pawan Kumar Sharma) ने निर्देश दिए हैं कि संभाग के सभी जिलों में पोस्ट कोविड ओपीडी का संचालन किया जाए। सभी कलेक्टर सुनिश्चित करें कि अविलम्ब पोस्ट कोविड ओपीडी का संचालन जिलों में शुरू हो जाए। एमजीएम मेडिकल कॉलेज की विशेषज्ञ टीम द्वारा सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को म्यूकरमाइकोसिस, जिसे आम बोलचाल की भाषा में ब्लैक फंगस (black fungus) कहा जा रहा है, के क्लिनिकल मैनेजमेंट हेतु जानकारी दी गई।

    Share:

    12 मिनट तक कलेक्टर ने बताया मोदीजी को इंदौर का कोरोना प्रबंधन

    Wed May 19 , 2021
    इंदौर की जानकारी पर मुख्यमंत्री को भी मिली शाबाशी इंदौर।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मुख्यमंत्रियों के बाद जिला कलेक्टरों से भी चर्चा कर रहे हैं, जिसके चलते कल एक दर्जन जिलों के कलेक्टरों से चर्चा की गई। उनमें से 6 जिलों के कलेक्टरों को बोलने का मौका मिला। इंदौर के कलेक्टर मनीष […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved