• img-fluid

    काला हिरण शिकार केस : सलमान खान की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज

  • February 05, 2021

    जोधपुर। काला हिरण शिकार एवं आर्म्स एक्ट केस (Blackbuck Hunting and Arms Act Case) में कोर्ट में पेश होने पहुंचे फिल्म अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। सलमान कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने की बजाय वर्चुअली उपस्थित होना चाहते हैं, ताकि वे मुंबई से सीधे कोर्ट में अपनी हाजरी दे सकें। इसके लिये उन्होंने गुरुवार को अपने अधिवक्ता के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका पेश की थी। उस पर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की पीठ सुनवाई करेगी।

    गुरुवार को सलमान खान की ओर से याचिका पेश किये जाने के बाद हाईकोर्ट ने इस मामले में राज्य और केन्द्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। काला हिरण शिकार एवं आर्म्स एक्ट मामले में सलमान को 6 फरवरी को जिला एवं सेशन जिला जोधपुर कोर्ट में उपस्थित होना है, लेकिन सलमान कोर्ट में पेश होने से पहले ही वर्चुअली उपस्थिति देने की मांग को लेकर हाईकोर्ट पहुंच गये। इस मामले में होईकोर्ट का क्या फैसला आता है, इसके आज तय होने की उम्‍मीद है। इस पर विशेषज्ञों की भी नजर रहेगी, क्‍योंकि यह फैसला अन्य मामलों में मिसाल बन सकता है।

    सलमान ने हाईकोर्ट में दी यह दलील : हाईकोर्ट में इस संबंध में याचिका पेश करते हुये सलमान के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने खंडपीठ को बताया कि कोरोना के चलते उनके मुवक्किल सलमान जोधपुर कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं। इसलिये उन्हें मुंबई से कोर्ट में वर्चुअली उपस्थिति दर्ज कराने की अनुमति दी जाये। उसके बाद मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महंती और न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग की खंडपीठ ने राज्य और केन्द्र सरकार को अपना पक्ष पेश करने को कहा था।

    यह है मामला : इस मामले में सलमान खान कोर्ट से अब तक 17 बार हाजरी माफी ले चुके हैं। उन्हें जिला एवं सेशन कोर्ट में उपस्थिति देने के लिये 6 फरवरी को फिर कोर्ट में पेश होना है। इस बार सलमान को हाजरी माफी मिलने की संभावना कम है। इसलिये सलमान अब हाईकोर्ट की शरण में पहुंचे हैं। सलमान की याचिका पर सुनवाई दोपहर बाद होने की संभावना है।

    Share:

    World Test Championship : फाइनल खेलने के लिए इंडिया को इंग्लैंड से जीतने होंगे इतने मैच

    Fri Feb 5 , 2021
    नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक मैदान में खेला जा रहा है। दोनों टीमों की निगाहें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में जगह बनाने पर टिकी होंगी। ऑस्ट्रेलिया का साउथ अफ्रीका दौरा स्थगित होते ही न्यूजीलैंड ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved