अनूपपुर (Anooppur)। दो पहिया वाहन पर सवार एक व्यक्ति की पिकअप की टक्कर से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मृतक का साथी सुधबुध खोकर बैठ गया। उससे भाजपा ग्रामीण युवा मंडल जमुडी (BJP Rural Youth Club Jamudi) के अध्यक्ष जय गणेश दीक्षित ने मृतक की जानकारी पूछी, लेकिन वह सदमे में आ जाने के कारण जानकारी नहीं दे पाया। जिससे नाराज होकर भाजपा (BJP) के नेता ने सरेआम चप्पल से उसकी पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं। वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं करतें हैं।
इस मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रवि राठौर का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, नोटिस जारी किया गया है, दोषी पाये जाने पर संगठनात्मक कार्रवाई की जायेगी।
इधर, वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह का कहना है कि इस घटना से भाजपा का चाल चरित्र चेहरा उजागर हुआ है। किसी बुजुर्ग के साथ इस तरह से मारपीट जघन्य अपराध है। इस पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये। सत्ता के नशे में पार्टी के लोग इस तरह के काम कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved