30 अप्रैल से नए मतदाताओं का डाटा इक_ा करने का काम भी मिला
इंदौर। इस बार के चुनाव (Election) में युवा (Yuva) मतदाताओं (Votars) की संख्या को देखते हुए भाजपा (BJP) ने एक प्लान (Plan) तैयार किया है, जिसकी जवाबदारी भाजपा की विंग युवा मोर्चा को सौंपी गई है। इसके अनुसार मतदान की तारीख तक का वर्किंग कैलेंडर (calendar) तैयार किया गया है, जिसके अनुसार मोर्चा सभी 28 मंडलों में काम करेगा।
भारतीय जनता पार्टी के संगठन ने सभी मोर्चा और प्रकोष्ठ को कामों का बंटवारा किया है, ताकि अधिक से अधिक वोट भाजपा के पक्ष में डलवाए जा सके और प्रत्येक बूथ पर 370 वोट बढ़ाने की योजना को साकार किया जा सके। युवा मतदाताओं के बीच पार्टी की बात रखने की जवाबदारी युवा मोर्चा को सौंपी गई है। इसमें प्रतिदिन पीले चावल देकर युवा मतदाताओं को मतदान के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। मोर्चा के नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा ने बताया कि इसके साथ ही जो वर्किंग कैलेंडर तैयार किया गया है, उसमें आज से दो दिन तक सभी विधानसभाओं में बड़ी बैठकें आयोजित की जा रही है। इसमें सभी मंडल और वार्ड स्तर के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को किस तरह से काम करना है, उसके बारे में समझाया जाएगा। 28 अप्रैल को सभी 85 वार्डों में बाइक रैली निकाली जाएगी। 30 अप्रैल से 2 मई तक तीन दिनी अभियान चलााय जाएगा, जिसमें युवा मतदाताओं से डोर टू डोर संपर्क किया जाएगा। इस दौरान उनके नाम, मोबाइल नंबर और पते भी एकत्रित किए जाएंगे और एक डाटा बैंक तैयार किया जाएगा। 3 और 4 मई को मोदीजी की बात युवाओं के साथ, 5 मई को वार्डवार नमो वाहन रैली, 8 मई को 28 मंडलों में नमो वॉल लेखन, 9 मई को फिर बड़ी वाहन रैली के संबंध में एक बड़ी बैठक रखी जाएगी और दूसरे दिन 10 मई को पूरे शहर में नव मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बाइक रैली निकाली जाएगी। यह रैली लालबाग से निकलेगी, जिसमें सभी मोदी टीशर्ट, टोपी पहनकर शामिल होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved