इंदौर। भारतीय जनता पार्टी पूरे भारत को एक सकारात्मक, स्वावलंबी और स्वाभिमानी राष्ट्र बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। पार्टी के कार्यकर्ताओं को इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये अपनी निर्धारित पद्धति के साथ टीम भावना के साथ काम करने की आवश्यकता है। सबकी भाजपा और सबके लिये भाजपा के मार्ग पर चलते हुये हमें सर्वस्पर्शी और सर्व व्यापी संगठन के निर्माण के लिये दिन रात मेहनत करनी है। यह बात प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कही। शर्मा ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता को वर्तमान राजनैतिक-सामाजिक परिदृश्य पर अपनी भूमिका तय करनी होगी। उन क्षेत्रों पर अधिक ध्यान देना पड़ेगा, जहां अधिक काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमारे पदाधिकारी पार्टी का चेहरा हैं। और इन सभी चेहरों को एकजुट होकर समाज और देश विरोधी ताकतों के प्रयासों का करारा जवाब देना है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पार्टी पदाधिकारी के नाते हम महत्वपूर्ण हैं, लेकिन यह महत्व काम के लिये है। उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता अहंकार से परे, आत्मविश्वास से भरकर काम करता है और यही कारण है कि साधारण सा दिखने वाला हमारा कार्यकर्ता असाधारण परिणाम लेकर उपस्थित होता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का जीवन इस बात का ठोस प्रमाण है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर युवा मोर्चा के समय की अपनी टीम का स्मरण करते हुये कहा कि उस समय के जुझारू नेता आज देशभर में विचार का परचम फरहा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम भारत के गौरव के निर्माण का काम कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved