img-fluid

राजस्‍थान में भाजपा की वसुंधरा का शक्ति प्रदर्शन, विरोधियों को दिया सीधा संदेश

March 09, 2022


जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara raje) ने बूंदी के केशोरायपाटन (Bundi Keshoraipatan) में अपने जन्मदिन के बहाने शक्ति प्रदर्शन कर सियासी हुंकार भरी. उन्होंने कहा कि मैं छत्तीस कौम को साथ लेकर चलने में विश्वास करती हूं. राजनीतिक जीवन में मुझे काफी संघर्ष करना पड़ा है लेकिन ‘मैं ना कभी झुकी हूं और ना ही आगे कभी झुकुंगी.

राजे के इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से उनके समर्थक विधायक, पूर्व सांसद, विधायक, नेता और कार्यकर्त्ता हजारों की तादाद में पहुंचे. इस तरह राजे ने विरोधियों को सियासी ताकत दिखाकर अगले विधानसभा चुनाव को लेकर हुंकार भर दी है. यहां बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया.

वसुंधरा ने कहा कि पीएम मोदी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की बात करते हैं. अगर आप लड़ोगे तो आपस में दीवार खड़ी हो जाएगी. राजनीतिक जीवन में मुझे काफी संघर्ष देखने को मिला है. विकट समय में राजस्थान की जनता मेरे साथ खड़ी रही है. उन्होंने कहा कि 2003 में रिकॉर्ड मत और 120 सीटें बीजेपी को पहली बार प्रदेश में मिली थी. इससे ज्यादा प्रेम 2013 में मिला और रिकॉर्ड 163 सीटें हमें मिली थी. तीन का आंकड़ा बीजेपी के लिए शुभ है.



पूर्व सीएम से मिलकर बधाई देने वालों का तांता भी लगा रहा. कई नेता पहले ही यहां पहुंच चुके थे और कईयों के आने का सिलसिला जारी था. दोपहर तक बधाई देने के लिए एक दर्जन से ज्यादा सांसद और विधायक पहुंचे. करौली धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया, अजमेर भागीरथ चौधरी, भरतपुर सांसद रंजीता कोली भी पहुंची. विधायकों में केशोरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल, लाडपुरा से कल्पना देवी, खानपुर से नरेंद्र नागर, डग से कालूलाल मेघवाल, मनोहरथाना से गोविंद रानीपुरिया, छबड़ा से प्रतापसिंह सिंघवी, बत्तीलाल मीणा, मंगलाराम कोली, धर्मेंद्र मोची, सांगानेर अशोक लाहोटी, अलवर शहर संजय शर्मा, संगरिया गुरदीप साहनी, आसींद रामलाल, फुलेरा निर्मल कुमावत, मारवाड़ जंक्शन निर्दलीय एमएलए खुशवीर सिंह, ओम प्रकाश हुड़ला, सुरेश टांक, सिरोही विधायक समाराम शामिल हैं.

इसके अलाव कई पूर्व सासंद, विधायक और कई नेता शामिल थे. इसके अलावा जोधपुर पूर्व सांसद जसंवतसिंह विश्नोई रामनारायण डूडी, नारायण पंचारिया, विधायक बाबूसिंह राठौड, कमसा मेघवाल अर्जुनलाल गर्ग, पूर्व जिलाध्यक्ष मोहनसिंह भाटी, घनश्याम वैष्णव सहित कई नेता और कार्यकर्त्ता वसुंधरा राजे को बधाई देने पहुंचे थे.

वसुंधरा राजे ने केशव राय भगवान मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. पूर्व सीएम राजे केशवराय भगवान के पट बंद होने से एक मिनट पहले यहां पहुंची. राजे ने शुभ मुहुर्त में यहां भगवान के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. वसुंधरा राजे ने मंदिर में हवन-यज्ञ किया. यहां 101 पंडितों ने मंदिरों में महाजप किया. वसुंधरा राजे ने पूजा-पाठ करते हुए प्रदेश में अमन-चौन और खुशहाली की कामना की.

इस पहले बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व मंत्री यूनुस खान, सांसद रामचंद्र बोहरा, सांसद मनोज राजौरिया, विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, विधायक चंद्राकांता मेघवाल, पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल, पूर्व विधायक ममता शर्मा सहित कई नेताओं ने वसुंधरा राजे का स्वागत किया. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और केंद्रीय मंत्री गजेंन्द्रसिह शेखावत ने भी ट्वीट कर पूर्व मख्यमंत्री वसुंधरा राजे को जन्मदिन की बधाई दी.

 

Share:

गोवा में त्रिशंकु जनादेश के आसार के बीच राजनीतिक पार्टियां लगीं इस काम में

Wed Mar 9 , 2022
पणजी । गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Elections) में त्रिशंकु जनादेश (Hung Mandate) के अनुमान के बाद राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है। एग्जिट पोल (Exit Polls) के अनुमान सामने आने के एक दिन बार राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Chief Minister Pramod Sawant) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved