img-fluid

गुजरात में चुनावी कैंपेन के लिए BJP का अनोखा प्रचार, रोबोट बांट रहा पर्चे

November 19, 2022

नई दिल्ली। गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीख अब नजदीक आ रही है। तमाम पार्टियां अपना प्रचार-प्रसार करने में जुट गई है। चुनावी कैंपेन से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल बीजेपी के चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए रोबोट का इस्तेमाल किया गया है। रोबोट बनाने वाले हर्षित पटेल ने बताया कि इस रोबोट का इस्तेमाल डोर-टू-डोर कैंपेन के साथ-साथ विधानसभा के काम के लिए भी किया जाता है।

बीजेपी के प्रचार के लिए इस रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है और लोगों में पर्चे बांटे जा रहे हैं। चुनाव की तारीख करीब आते ही भारतीय जनता पार्टी ने अपने कैंपेन को और तेजी से बढ़ा दिया है। एक के बाद एक पार्टी के दिग्गज नेता गुजरात पहुंचकर यहां की जनता को संबोधित कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी आज गुजरात में हैं।

गुजरात के मांगरोल में आयोजित एक जनसभा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “अगर गुजरात दंगा मुक्त है तो यह BJP की सरकार और PM मोदी के कारण हुआ है। मोदी सरकार ने पूरे देशभर में एक ही मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयासों से देश को आगे बढ़ाने का काम किया है। गुजरात का विकास मतलब भारत का विकास है। गुजरात जितना आगे बढ़ेगा, भारत उतना ही आगे बढ़ेगा।”


एकतरफ जहां चुनावी रंग देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा और कांग्रेस के बीच बयानबाजी शुरू हो गई है। दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीर सावरकर और मोहन भोगवत को लेकर एक बयान दिया। राहुल गांधी के इस बयान से भाजपा ने उन्हें चौतरफा घेर लिया है।

इस बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी राहुल गांधी पर खूब बरसे और कहा, “टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ भारत जोड़ो यात्रा करने वाले राहुल गांधी, सवाल ये खड़ा होता है कि आप कभी हिंदु आतंकवाद की बात करते थे कभी भारत के टुकड़े करने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में खड़े नजर आते थे, वीर सावरकर के ऊपर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हो। ये कांग्रेस की मानसिकता है जो एक परिवार से आगे बढ़कर ना कभी देख पाई थी और ना कभी देख पाएगी। शायद वो ये नहीं जानते है कि गुजरात का मॉडल नंबर वन है। यहां विकास का मॉडल है।”

Share:

महज 10 मिनट में पी गया 12 एनर्जी ड्रिंक्स, फिर हॉस्पिटल में होना पड़ा भर्ती

Sat Nov 19 , 2022
डेस्क: आप एक बार में कितनी एनर्जी ड्रिंक्स पी सकते हैं… एक… दो या फिर ज्यादा से ज्यादा चार. लेकिन ब्रिटेन के रहने वाले एक 36 साल के YouTuber ने महज 10 मिनट में 12 एनर्जी ड्रिंक्स पी लिया. लिहाज़ा उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. यूट्यूब पर इसका एक वीडियो अपलोड किया गया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved