रामेश्वर धाकड़
भोपाल। मप्र भाजपा ने चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं का मन टटोलने के लिए अपने 14 वरिष्ठ नेताओं को जिलों में भेजा। इन नेताओं ने अपने स्तर पर कार्यकर्ताओं से संपर्क कर उनके मन की बात टटोली, उसके आधार पर जिले भर का फीडबैक लेकर लौटे। ये नेता अपनी रिपोर्ट संगठन को सौंपेंगे। इसी रिपोर्ट के आधार पर भाजपा हाईकमान मप्र के लिए टिकट वितरण का फार्मूला तैयार करेगा। चुनाव से पहले मप्र संगठन में जितने की बदलाव होना है, इसमें नेताओं की रिपोर्ट अहम है। ग्वालियर चंबल की की रिपोर्ट पूर्व संगठन महामंत्री माखन सिंह और सांसद सुधीर गुप्ता ने तैयार की है। सभी नेता आज होने वाली बैठक में रिपोर्ट से संगठन को अवगत करा सकते हैं।
भाजपा संगठन के उच्च सूत्रों के अनुसार 14 नेताओं का फीडबैक प्रदेश नेतृत्व की बजाए केंद्रीय नेतृत्व के पास भेजा जाएगा। ग्वालियर-चंबल, महाकौशल, बुंदेलखंड एवं मालवा के कुछ जिलों के कार्यकर्ताओं ने उनसे संपर्क साधने वाले नेताओं को प्रदेश संगठन के कुछ नेताओं को लेकर भी अपनी बात कही है। संभवत: हाईकमान को भेजी जाने वाली रिपोर्ट में इसका उल्लेख भी किया जा सकता है। ग्वालियर-चंबल के हासिए पर चल रहे नेताअेां ने अपनी बात रखी है। जिसमें उन्होंने जिलों में फीडबैक लेने पहुंचे संासद सुधीर गुप्ता और पूर्व संगठन महामंत्री माखन सिंह चौहान से अपनी मन की बात कही है।
गुना प्रवास के दौरान जब माखन सिंह मंत्री के घर से निकले तो पुरानी भाजपा ने उन्हें घेरकर अपनी व्यथा बताई थी। कृष्णकुमारी मोघे, नरेन्द्र सिंह तोमर, जयभान सिंह पवैया, सत्यनारायण जटिया और लाल सिंह आर्य ने भी जिलों की रिपोर्ट तैयार की है। कुछ नेताओं ने जिलों के प्रवास के दौरान चौकाने वाली बात कही है। जिसमें ग्वालियर-चंबल में भाजपा में आपस में खींचतान है। संगठन में हासिए पर भेज दिए गए पुराने नेताओं से विधायक, मंत्री मिलते तक नहीं है। कुछ नेताओं ने समर्थक और वाद को बढ़ावा देेने की बात कहकर अपनी पीड़ा जताई है, लेकिन नेताओं रिपोर्ट में उल्लेख किया है या नहीं। यह स्पष्ट नहीं है।
किस नेता ने किस जिले का लिया फीडबैक
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved