• img-fluid

    14 नेताओं की रिपोर्ट से तैयार होगा भाजपा में टिकट का ब्लूप्रिंट

  • April 18, 2023

    • ग्वालियर-चंबल में बड़े उलटफेर की संभावना

    रामेश्वर धाकड़
    भोपाल। मप्र भाजपा ने चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं का मन टटोलने के लिए अपने 14 वरिष्ठ नेताओं को जिलों में भेजा। इन नेताओं ने अपने स्तर पर कार्यकर्ताओं से संपर्क कर उनके मन की बात टटोली, उसके आधार पर जिले भर का फीडबैक लेकर लौटे। ये नेता अपनी रिपोर्ट संगठन को सौंपेंगे। इसी रिपोर्ट के आधार पर भाजपा हाईकमान मप्र के लिए टिकट वितरण का फार्मूला तैयार करेगा। चुनाव से पहले मप्र संगठन में जितने की बदलाव होना है, इसमें नेताओं की रिपोर्ट अहम है। ग्वालियर चंबल की की रिपोर्ट पूर्व संगठन महामंत्री माखन सिंह और सांसद सुधीर गुप्ता ने तैयार की है। सभी नेता आज होने वाली बैठक में रिपोर्ट से संगठन को अवगत करा सकते हैं।
    भाजपा संगठन के उच्च सूत्रों के अनुसार 14 नेताओं का फीडबैक प्रदेश नेतृत्व की बजाए केंद्रीय नेतृत्व के पास भेजा जाएगा। ग्वालियर-चंबल, महाकौशल, बुंदेलखंड एवं मालवा के कुछ जिलों के कार्यकर्ताओं ने उनसे संपर्क साधने वाले नेताओं को प्रदेश संगठन के कुछ नेताओं को लेकर भी अपनी बात कही है। संभवत: हाईकमान को भेजी जाने वाली रिपोर्ट में इसका उल्लेख भी किया जा सकता है। ग्वालियर-चंबल के हासिए पर चल रहे नेताअेां ने अपनी बात रखी है। जिसमें उन्होंने जिलों में फीडबैक लेने पहुंचे संासद सुधीर गुप्ता और पूर्व संगठन महामंत्री माखन सिंह चौहान से अपनी मन की बात कही है।


    गुना प्रवास के दौरान जब माखन सिंह मंत्री के घर से निकले तो पुरानी भाजपा ने उन्हें घेरकर अपनी व्यथा बताई थी। कृष्णकुमारी मोघे, नरेन्द्र सिंह तोमर, जयभान सिंह पवैया, सत्यनारायण जटिया और लाल सिंह आर्य ने भी जिलों की रिपोर्ट तैयार की है। कुछ नेताओं ने जिलों के प्रवास के दौरान चौकाने वाली बात कही है। जिसमें ग्वालियर-चंबल में भाजपा में आपस में खींचतान है। संगठन में हासिए पर भेज दिए गए पुराने नेताओं से विधायक, मंत्री मिलते तक नहीं है। कुछ नेताओं ने समर्थक और वाद को बढ़ावा देेने की बात कहकर अपनी पीड़ा जताई है, लेकिन नेताओं रिपोर्ट में उल्लेख किया है या नहीं। यह स्पष्ट नहीं है।

    किस नेता ने किस जिले का लिया फीडबैक

    • नरेंद्र सिंह तोमर: इंदौर, भोपाल, सीहोर
    • राकेश सिंह: नर्मदापुरम, बैतूल, मंडला
    • प्रभात झा: खरगोन, बुरहानपुर
    • गोपाल भार्गव: छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी
    • कैलाश विजयवर्गीय: जबलपुर, धार, रीवा, सतना
    • जयभान सिंह: पवैया उज्जैन, शाजापुर, देवास
    • माखन सिंह: गुना, शिवपुरी, श्योपुर
    • कृष्ण मुरारी: मोघे विदिशा, रायसेन, सागर
    • सत्यनारायण जटिया: रतलाम, मंदसौर, नीमच
    • फग्गन सिंह कुलस्ते: झाबुआ, अलीराजपुर
    • माया सिंह: राजगढ़, नरसिंहपुर, दतिया
    • लाल सिंह आर्य: टीकमगढ़, कटनी, पन्ना, छतरपुर
    • सुधीर गुप्ता: ग्वालियर, भिंड, मुरैना
    • राजेन्द्र शुक्ल: सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल

    Share:

    अक्षय तृतीया पर छह योगों का महायोग, गूजेंगी शहनाई, बाजारों में छाई रौनक

    Tue Apr 18 , 2023
    22 अप्रैल को अबूझ मुहूर्त, शादियों की खरीदारी हुई शुरु भोपाल। छह दिन बाद 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अबूर्झ मुहूर्त में शहनाई की गूंज सुनाई देगी। इसके अलावा भी कई शुभ कार्य होंगे। बैंड, बाजा के साथ घोड़े पर सवार होकर दूल्हे राजा की बारात निकलेगी। मैरिज गार्डन, बारातघर व बैंड-बाजों की बुकिंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved