मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर गर्मा सकती है। किसी जमाने में दोस्त रहे शिवसेना व भाजपा के बीच सियासी शत्रुता बढ़ती जा रही है। शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने सोमवार को संकेत दिया कि अगले कुछ दिनों में भाजपा के ‘साढ़े तीन नेता’ जेल जाएंगे। राउत ने कहा कि हमने बहुत बर्दाश्त किया है, अब बर्बाद भी हम ही करेंगे। राउत के इस दावे से सियासी हलचल तेज हो गई है।
शिवसेना प्रवक्ता राउत ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा में कहा कि मंगलवार को शिवसेना भवन में शाम 4 बजे हमारी प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। इसमें शिवसेना के सभी बड़े नेता, सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे। हमाम में सब नंगे होते हैं। नींद उड़ गई है उनकी, जो करना है …कर लीजिए, मैं डरनेवाला नहीं हूं।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved