• img-fluid

    INDIA गठबंधन पर BJP का तंज, क्रिकेट अंदाज में जारी किया राहुल गांधी का पोस्टर

    October 14, 2023

    नई दिल्ली: “पप्पू बेचारा बल्ले को ही समझता गिटार! इंडिया गठबंधन फिर हारने को तैयार…” बीजेपी ने क्रिकेट अंदाज में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर लिया है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव नजदीक है और ऐसे में बीजेपी राहुल को पुराने अंदाज में घेर रही है. बीजेपी की तरफ से एक पोस्टर जारी किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि कांग्रेस नेता पिच पर खड़े हैं, हाथों में बल्ला है और बल्ले को गिटार की तरह पकड़ रखे हैं. इनके अलावा इंडिया गठबंधन के और भी नेताओं के इसी तरह के पोस्टर रिलीज किए हैं.

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का भी पोस्टर बनाया है. अरविंद केजरीवाल को ग्राउंड में जश्न मनाते दिखाया गया है और पोस्टर का कैप्शन दिया है, “केजरीवाल लपकने की जगह फेंकता लगातार, इंडिया अलायंस हारने को तैयार.”


    सपा चीफ अखिलेश यादव को विकेट कीपर और उद्धव ठाकरे को बल्लेबाजी करते दिखाया गया है. उद्धव ठाकरे के पोस्टर पर कैप्शन है, “अपनी ही गुगली का उद्धव हुआ शिकार.” वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के पोस्टर का कैप्शन बीजेपी ने, “पॉलिटिकल पिच को भगवंत समझ बैठा बार” दिया है. सीपीआई नेता सीताराम येचुरी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को विकेट के साथ आपस में लड़ते दिखाया गया है और पोस्टर पर लिखा है, “प्लेयर्स के बीच आपस में खिंची तलवार.”

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भ्रष्टाचार और महिलाओं पर अत्याचार करने का आरोप लगाया है. पार्टी ने लिखा, “दीदी का खेल करप्शन और महिला पर अत्याचार, इंडिया अलायंस फिर हारने को तैयार.” बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और चारा घोटाले में सजा काट चुके लालू यादव का भी पोस्टर जारी किया, जिसमें देखा जा सकता है कि आरजेडी चीफ को भैंस के साथ पुआल पर बैठा दिखाया गया है.

    Share:

    मध्य प्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ ने कहा- अपनी ही पार्टी में हाशिये पर हैं शिवराज सिंह, भूल गए मर्यादा

    Sat Oct 14 , 2023
    भोपाल: मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे मतदान की तारीख करीब आ रही है. वैसे-वैसे अब बयानबाजी भी तेज होती जा रही है. कांग्रेस और भाजपा में जमकर जुबानी तीर चल रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक बयान से प्रियंका गांधी समेत पूरी कांग्रेस पार्टी उन पर हमलावर हो गई है. दरअसल भोपाल में प्रेस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved