जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह (Arun Singh) ने प्रदेश मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए गहलोत सरकार की जनविरोधी नीतियों और कार्यशैली पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार को जनता की कोई चिंता नहीं है.
राजस्थान की बहुत बड़ी विडंबना है कि यहां के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) घर से निकलते ही नहीं हैं. इसके अलावा राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार व पुनर्गठन में हो रही देरी के मामले में अरुण सिंह ने कहा कि गहलोत सरकार मंत्रिमंडल में बदलाव को लेकर देर करके अपने आप को बचाने की संजीवनी लेने की कोशिश कर रही है.
कांग्रेस सरकार में आपसी झगड़ों का खामियाजा प्रदेश की जनता को उठाना पड़ रहा है. इसकेअलावा अरुण सिंह ने कहा कि गहलोत और सचिन के झगडे़ को सुलझाने के लिए कभी कर्नाटक से डीके शिवकुमार आ रहे हैं, तो कभी हरियाणा से कुमारी शैलजा आती हैं. उन्होंने कहा कि गहलोत और सचिन पायलट (Sachin Pilot) में अब मतभेद नहीं बल्कि मनभेद हो चुका है.
सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप
अरुण सिंह ने कहा कि जो सरकार अपनी ही पार्टी के विधायकों को संतुष्ट नहीं कर सकती वो जनता की क्या सुध लेगी? यही वजह है कि सरकार ने यहां के प्रदेशवासियों को भगवान के भरोसे छोड़ रखा है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार की नीयत ठीक नहीं है, जबकि नीतियों में भी खोट है. यही वजह है कि प्रदेश की सरकार से जनता ठगी हुई महसूस कर रही है.
उन्होंने कहा कि राजस्थान भाजपा का समस्त कार्यकर्ता जनता के साथ मजबूती से खड़ा है, हमारा संघर्ष और ज्यादा होगा जो कांग्रेस सरकार को उखाड़ने का काम करेगी. सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी, बेरोजगारी, लम्बित भर्तियां, बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था इत्यादि मुद्दों को लेकर आगामी दिनों में भाजपा प्रदेश में बड़े जन आंदोलन की तैयारी कर रही है.
डोटासरा पर साधा निशाना
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा पर निशाना साधते हुए अरुण सिंह ने कहा कि डोटासरा अपने घरवालों को ही अंक दिला रहे हैं. यही वजह है कि प्रदेश का युवा अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है. सिंह ने कहा कि सरकार अपने ही घर मे रेवड़ी बांट रही है. जबकि बजरी माफिया और करप्शन के नाम पर लूट का खेल जारी है.
पीएम मोदी को लेकर कही ये बात
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का मुफ्त टीकाकरण देशभर में चल रहा है, जो विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता मुफ्त अन्न योजना और टीकाकरण के लिए जन जागरूकता में अहम भूमिका निभा रहे हैं, जिसको लेकर प्रदेश में कार्ययोजना पर पर कार्य चल रहा है. जबकि गहलोत सरकार ने लूट मचा रखी है.
यही वजह है कि बजरी माफिया से लेकर हर स्तर पर माफिया सक्रिय हैं. सबको लूटने की छूट दे रखी है, जितना लूट सके लूट लो. आपसी फूट में यह सरकार चल रही है. आज प्रदेश की जनता ठगी सी महसूस कर रही है, समय का इंतजार कर रही है. भाजपा के कार्यकर्ता जनगजागरण कर रहे हैं. जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी.
सिंह ने कहा कि गहलोत को अपनी सरकार बचाने के लिये अलग-अलग संजीवनी का प्रयास करना पड़ रहा है. पहले छह जिलों की चुनाव की घोषणा करवाई, फिर ये चुनाव खत्म होने के बाद अगले छह जिलों के चुनाव की घोषणा करवा लेंगे, आगे और सहारा ले लेंगे. कर्नाटक में पूरा मंत्रिमंडल नया बन गया, आखिर यहां गहलोत को कैबिनेट विस्तार करने में कहां दिक्कत है? गहलोत अब कोविड का बहाना बनाकर मंत्रिमंडल फेरबदल को टाल रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved