नई दिल्ली । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP National President) जेपी नड्डा (JP Nadda)ने कहा कि नीतीश सरकार (Nitish Government) की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ (Against Anti-People Policies) भाजपा का संघर्ष (BJP’s Struggle) निरंतर जारी रहेगा (Will Continue) ।
पटना में भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर बिहार पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और भाजपा कार्यकर्ता विजय सिंह की मृत्यु के मामले में जांच समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार की नीतीश-तेजस्वी गठबंधन सरकार पर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट बिहार में व्याप्त जंगलराज, अराजकता और विपक्षी दलों के प्रति राज्य सरकार की क्रूरता एवं असंवेदनशीलता को अनावृत्त करती है और नीतीश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा का संघर्ष निरंतर जारी रहेगा।
नड्डा ने जांच समिति की रिपोर्ट लेते हुए तस्वीर ट्वीट कर कहा, “पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं पर नीतीश सरकार द्वारा प्रायोजित लाठीचार्ज के संदर्भ में गठित की गई भाजपा की जांच समिति से घटनाक्रम की विस्तृत रिपोर्ट प्राप्त हुई। यह बिहार में व्याप्त जंगलराज, अराजकता और विपक्षी दलों के प्रति राज्य सरकार की क्रूरता – असंवेदनशीलता को अनावृत्त करती है।”
पटना में भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर बिहार पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और भाजपा कार्यकर्ता विजय सिंह की मृत्यु के मामले में पार्टी अध्यक्ष नड्डा द्वारा गठित चार नेताओं की उच्च स्तरीय जांच समिति ने जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष को सौंप दी हैं।
भाजपा की चार समिति के संयोजक बनाए गए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने समिति के अन्य सदस्यों भाजपा सांसद मनोज तिवारी, विष्णु दयाल राम और सुनीता दुग्गल के साथ जेपी नड्डा से मुलाकात कर उन्हें अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी। आपको बता दें कि, भाजपा अध्यक्ष द्वारा गठित इस चार नेताओं की समिति ने पटना जाकर लाठीचार्ज में घायल हुए अपने सांसद, विधायकों और अन्य कार्यकर्ताओं से बात कर और पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट तैयार की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved