नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी (BJP released the second list) कर दी है. दूसरी लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. पार्टी ने त्रिनगर से तिलक राम गुप्ता को टिकट दिया है.
सुल्तानपुर माजरा से कर्म सिंह कर्मा को उम्मीदवार घोषित किया है. पार्टी ने दिल्ली करावल नगर विधानसभा सीट से कपिल मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है. अभय वर्मा को एक बार फिर लक्ष्मी नगर से उम्मीदवार बनाया है. अभय वर्मा लक्ष्मी नगर से सिटिंग विधायक हैं.
पार्टी ने नरेला विधानसभा सीट से राज करण खन्नी, तिमारपुर से सूर्य प्रकाश खन्ना, मुंडका से गजेंद्र दराल, किराड़ी से बजरंग शुक्ला, सुल्तानपुर माजरा से कर्म सिंह कर्मा, शकूर बस्ती से करनैल सिंह, त्रि नगर से तिलक राम गुप्ता, सदर बजार से मनोज कुमार जिंदल, चांदनी चौक से सतीश जैन, मटिया महल से दीप्ति इंदौरा, बल्लीमारान से कमल बागड़ी, मोती नगर से हरीश खुराना, मादीपुर से उर्मिला कैलाश गंगवाल को टिकट दिया है.
पार्टी ने हरि नगर से श्याम शर्मा, तिलक नगर से श्वेता सैनी, विकासपुरी से डॉ पंकज कुमार सिंह, उत्तम नगर से पवन शर्मा, द्वारका से प्रद्युम्न राजपूत, मटियाला से संदीप सहरावत, नजफगड़ से नीलम पहलवान, पालम से कुलपीद सोलंकी, राजिंदर नगर से उमंग बजाज, कस्तूरबा नगर से नीरज बसोया, तुगलकाबाद से रोहतास बिधूड़ी, ओखला से मनीष चौधरी, कोंडली से प्रियंका गौतम, लक्ष्मी नगर से अभय वर्मा, सीलमपुर से अनिल गौड़ और करावल नगर से कपिल मिश्रा को टिकट दिया है.
बीजेपी ने इससे पहले 4 जनवरी को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. पहली लिस्ट में भी कुल 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे. इस तरह से देखें तो बीजेपी की ओर से अब तक 58 सीटों पर उम्मीदवार घोषित हो चुके हो चुके हैं. दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं ऐसे स्थिति में अब केवल 12 सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने रह गए हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved