img-fluid

आज शाम तक जारी हो सकती है भाजपा की दूसरी सूची, 40 नामों पर बनी सहमति

September 14, 2023

भोपाल। विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर हुई भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee of BJP) की बैठक में लगभग 40 नामों पर सहमति बन गई है। यह सभी सीटें बी कैटेगरी की हैं, जिन पर भाजपा लगातार विजयी होती आई है और जिन पर सिंगल नाम थे। दिल्ली में हुई बैठक में उम्मीदवारों पर सहमति बनने के बाद संभावना है कि आज शाम तक भाजपा (BJP) अपनी दूसरी सूची में उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी। भाजपा ने अपनी पहली सूची में 39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। भाजपा ने उम्मीदवार चयन के लिए ए बी सी और डी कैटेगरी बनाई हैं, जिनके आधार पर ही क्रम से उम्मीदवारों का चयन किया जा रहा है।

Share:

बंगाली चौराहा बायपास रोड की दूसरी लेन बनना शुरू

Thu Sep 14 , 2023
इंदौर। पीडब्ल्यूडी(PWD) ने होलकर प्रतिमा(Holkar statue) से भूरी टेकरी जंक्शन(Junction) होते हुए बायपास तक बनाई जा रही फोर लेन कांक्रीट रोड के तहत अब पास की दूसरी लेन का काम भी शुरू कर दिया है। वह अब तक होलकर प्रतिमा से भूरी टेकरी जंक्शन के बीच बाईं तरफ एक लेन बनाने का काम कर रहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved