भोपाल। विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर हुई भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee of BJP) की बैठक में लगभग 40 नामों पर सहमति बन गई है। यह सभी सीटें बी कैटेगरी की हैं, जिन पर भाजपा लगातार विजयी होती आई है और जिन पर सिंगल नाम थे। दिल्ली में हुई बैठक में उम्मीदवारों पर सहमति बनने के बाद संभावना है कि आज शाम तक भाजपा (BJP) अपनी दूसरी सूची में उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी। भाजपा ने अपनी पहली सूची में 39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। भाजपा ने उम्मीदवार चयन के लिए ए बी सी और डी कैटेगरी बनाई हैं, जिनके आधार पर ही क्रम से उम्मीदवारों का चयन किया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved