मोदी भी व्यस्त, सीईसी की बैठक की तारीख भी तय नहीं
इन्दौर। भाजपा (BJP) अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची एक-दो दिन में जारी कर सकती है। हालांकि अभी केन्द्रीय चुनाव समिति (central election committee) की बैठक तय नहीं हुई है। इस बीच प्रदेश के सभी नेता जनआशीर्वाद यात्रा में व्यस्त हो गए हैं। इसलिए सूची रक्षाबंधन के बाद भी जारी की जा सकती है। रक्षाबंधन के बाद ही पार्टी पूरी तरह से चुनावी फॉर्म में आ जाएगी और बड़े नेताओं के दौरे शुरू हो जाएंगे।
3 सितम्बर को अमित शाह (Amit Shah) फिर प्रदेश में आ रहे हैं। इस बार उनका दौरा भोपाल (Bhopal) के साथ-साथ चित्रकूट यानि विंध्य क्षेत्र में हो रहा है। मालवा-निमाड़, ग्वालियर-चंबल और फिर जबलपुर का दौरा करने के बाद वे विंध्य का दौरा करने वाले हैं। पार्टी इसकी भी तैयारी में लगी है। भाजपा की पहली सूची घोषित होने के बाद माना जा रहा है कि दूसरी सूची अगस्त के अंत में ही घोषित हो जाएगी, लेकिन अभी जो स्थिति बनी है, उसके अनुसार सूची एक-दो दिन में आई तो ठीक, नहीं तो राखी के त्योहार के बाद ही सूची आने की संभावना है। इस सूची को भी पहली सूची के फार्मूले के अनुसार ही घोषित किया जाएगा और कुछ नए नाम भी शामिल किए जा सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अभी व्यस्त हैं और केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक की तारीख भी अभी तक नहीं आई है। दूसरी ओर भोपाल के सभी नेताओं को 3 सितम्बर से शुरू होने वाली जनआशीर्वाद यात्रा की जवाबदारी दे दी गई है और उन्हें उनके क्षेत्र में जाकर विस्तृत प्लान तैयार करने का बोला है। इस संबंध में कल भोपाल में एक बड़ी बैठक भी हो गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved