रायशुमारी में जो नाम नहीं, वे नाम भी इंदौर से दौड़ में, फिर होल्ड हो सकता है इंदौर
इन्दौर। भाजपा (BJP) की दूसरी सूची (Second List) का बेसब्री से इंतजार है और यह अब कभी भी जारी की जा सकती है। इस पर सहमति भी बन गई है। इंदौर में जिस तरह से उम्मीदवार को लेकर नए समीकरण बन रहे हैं, उससे लग रहा है कि इंदौर को होल्ड (Hold) पर रखा जा सकता है।
29 फरवरी को भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश की 24 सीटों सहित देश की कुल 195 सीटों पर सहमति बन गई थी और दो दिन बाद ही इन सीटों पर नामों की घोषणा कर दी गई। इसके बाद दूसरे दौर की सीईसी की बैठक भी हो चुकी है और करीब इतने ही नाम इसमें घोषित होने की सहमति भी बन चुकी है, ताकि भाजपा के उम्मीदवारों को पर्याप्त समय प्रचार के लिए मिल सके। जिन प्रदेशों में हाल ही में भाजपा की सरकार बनी है, वहां भाजपा निश्चिंत हैं, लेकिन किसी प्रकार की रिस्क नहीं लेना चाहती। इसी कारण वह सूची जारी करने में देरी कर रही है। 5 तारीख को सीईसी की बैठक हो चुकी थी, लेकिन चार दिन बाद अभी तक नाम घोषित नहीं किए गए हैं। इंदौर का नाम भी इस सूची में आने की संभावना है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि जिस तरह से रोज नए नाम सामने आ रहे हैं और भाजपा यहां से महिला उम्मीदवार का नाम आगे कर सकती है इसको लेकर अब पार्टी तय नहीं कर पा रही है कि यहां से किसे मैदान में उतारे। इस बीच पार्टी का काम कर रही कुछ महिलाओं ने सोशल मीडिया पर विरोध भी जताया और कहा कि दिन-रात मेहनत करने वाली महिलाओं को दरकिनार कर ऐसे-ऐसे नाम नेताओं द्वारा दिए जा रहे हैं, जिन्होंने कभी महिलाओं के बीच आकर काम नहीं किया। ऐसे में इन्हें टिकट नहीं दिया जाना चाहिए। उधर सांसद शंकर लालवानी भी सिंधी वर्ग से एकमात्र टिकट उनके रूप में देने की आस लगाए हुए हैं, लेकिन उनकी ये आस अभी तो पूरी होते नहीं दिख रही है। इंदौर में अब जिस तरह की लड़ाई प्रत्याशियों को लेकर चल रही है, उसको देखकर लगता है कि इंदौर को एक बार फिर होल्ड पर किया जा सकता है और उसे तीसरी सूची में ले जाया जा सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved