नई दिल्ली । दिल्ली के उपमुख्यमंत्री (Delhi Deputy Chief Minister) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलाफ भाजपा ने प्रदर्शन किया (BJP’s Protest), हालांकि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इस मौके पर कई भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP Workers) को हिरासत में भी लिया है (Also Taken into Custody) ।
दिल्ली की नई आबकारी नीति को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद से ही भाजपा और कांग्रेस आम आदमी पार्टी के खिलाफ हमलवार हो गई है। हालांकि आम आदमी पार्टी के सीएम सहित अन्य नेता सिसोदिया पर लग रहे आरोपों का खंडन कर चुकी है।
दिल्ली भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शनिवार को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया, इसका नेतृत्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने किया।
प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा, “यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक उन्हें बर्खास्त नहीं किया जाता। दिल्ली सरकार ने शराब नीति में भ्रष्टाचार किया है। हम लोग यहां सड़क पर हैं, केजरीवाल की कौन सी मजबूरी है जो शराब माफिया को फायदा पहुंचाने के लिए बिना कैबिनेट अप्रूवल के पैसा दे देते हैं। ये लोहग शराब माफिया को हजारों करोड़ का फायदा पहुंचा रहे हैं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved