img-fluid

अंबेडकर जयंती पर 10 दिनों तक चलेंगे बीजेपी के कार्यक्रम, अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सांसदों को दिए दिशा-निर्देश

  • April 01, 2025

    नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष (President) जेपी नड्डा (JP Nadda) ने सोमवार को लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) के सभी बीजेपी सांसदों (MP) के साथ वर्चुअल बैठक की. बैठक में वन नेशन-वन इलेक्शन, अंबेडकर जयंती, राम नवमी और बीजेपी की स्थापना दिवस के कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई. साथ ही बैठक में अंबेडकर जयंती को बड़े पैमाने पर मनाने का फैसला लिया गया है.


    बैठक में तय किया गया है कि बीजेपी अगले कुछ दिनों तक एक विशेष कैंपेन के तहत लोगों से वन नेशन-वन इलेक्शन पर लोगों की राय जानने के लिए लोगों से संपर्क करेगी. बैठक में जेपी नड्डा ने सभी सांसदों से वन नेशन-वन इलेक्शन पर देशभर में लोगों की राय ले को कहा है.

    ‘पूरे देश का पता चल सके मूड’
    बैठक में सांसदों से कहा गया है कि वे भाजपा के बैनर तले नहीं बल्कि तटस्थ तरीके से लोगों की राय एकत्र करें, ताकि पूरे देश के वास्तविक मूड पता चल सके.

    बैठक में स्थापना दिवस को लेकर भी चर्चा
    वर्चुअल बैठक में बीजेपी के स्थापना दिवस को लेकर भी चर्चा हुई. इसी देश भर में रामनवमी का उत्सव भी मनाया जाएगा. बीजेपी अध्यक्ष ने सभी सांसदों को 6 अप्रैल स्थापना दिवस मनाने और रामनवमी पर विविध कार्यक्रम आयोजित करने का मूल मंत्र दिया.

    बड़े पैमाने पर मनाई जाएगी अंबेडकर जयंती
    इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने अंबेडकर जयंती को बड़े पैमाने पर मनाने का फैसला किया है, जिसमें बी.आर. अंबेडकर के जीवन का जश्न मनाया जाएगा. पार्टी ने 15 अप्रैल से 25 अप्रैल तक 10 दिनों तक कई कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है.

    इन कार्यक्रमों के जरिए बीजेपी डॉ. अंबेडकर के संदेशों को लोगों तक पहुंचाएगी और संविधान पर अलग-अलग कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. जिसमें केंद्रीय मंत्रियों के साथ कई सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे. इन कार्यक्रमों के जरिए बीजेपी दलित वोट बैंक को लुभाना चाहती है.

    बताया जा रहा है कि बीजेपी बिहार चुनाव से पहले अंबेडकर जयंती को राष्ट्रीय स्तर पर मनाने का बड़ा फैसला लिया है, ताकि बीजेपी दलित समुदाय को बड़ा संदेश दे सके.

    Share:

    MP में शुरू होगी मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा, कॉन्ट्रैक्ट पर सरकार चलवाएगी बसें

    Tue Apr 1 , 2025
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav.) ने सोमवार को ‘मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा’ (‘Chief Minister Smooth Transport Service’.) शुरू करने के प्रस्ताव की समीक्षा की। ‘मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा’ (‘Chief Minister Smooth Transport Service’.) का मकसद ग्रामीण, शहरी और अंतर-शहरी क्षेत्रों में लोगों के लिए सुगम और किफायती […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved