नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय राजनीति में पीएम मोदी (PM Modi) ऐसी किवदंती बनकर उभरे हैं, जिनकी भाषण कला बेहद चर्चित रहती है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और राजस्थान (Rajasthan) में मिली शानदार जीत से उत्साहित पीएम मोदी ने कहा कि देश के गरीब, किसान और महिला भाजपा के बढ़ते जनाधार में सबसे मजबूत बुनियाद हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यह भी रेखांकित किया कि BJP के लिए महिला वोटर क्यों अहम हैं? तीन राज्यों में ‘भाजपा की सियासी हैट्रिक’ (BJP’s political hat-trick) के बाद प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने ‘आधी आबादी’ की सियासी अहमियत (Political importance of ‘half the population’) बताई।
नारी शक्ति वंदन अधिनियम, आधी आबादी के मन में नया भरोसा
पीएम मोदी ने भाजपा को मिली शानदार जीत के बाद पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “मैं अक्सर कहता था कि नारी शक्ति यह ठान कर निकली है कि भाजपा का परचम लहराएंगी। आज नारी शक्ति वंदन अधिनियम ने देश की माताओं-बेटियों के मन में नया विश्वास जगाया है।”
उन्होंने कहा, आधी आबादी आज देख रही है कि घर-परिवार और समाज में उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए भाजपा निरंतर काम कर रही है। नारी शक्ति का विकास बीजेपी के विकास का अहम स्तंभ भी है। चुनावों में ऐसा लगा कि महिलाओं ने, बहनों बेटियों ने भाजपा को जिताने का जिम्मा अपने कंधों पर उठा लिया है।
विपक्षी राजनीतिक दलों को चेतावनी
आलोचना करने वाले विरोधी राजनीतिक दलों को चेतावनी भरे अंदाज में आगाह करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “लोकतंत्र के हित में, मेरी कांग्रेस और उसके साथियों को एक और सलाह है। कृपया करके ऐसी राजनीति ना करें जो देश विरोधी हो, जो देश को बांटने का, देश को कमजोर करने का काम करे।”
मोदी की गारंटी
सत्ता का सेमीफाइनल कहे जा रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में तीन बड़े राज्यों में बीजेपी को उल्लेखनीय सफलता हासिल हुई। 2024 के लोक सभा चुनाव से चंद महीने पहले भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मोदी की गारंटी वाली गाड़ी, देश की सफलता की गारंटी बनेगी, ये भी मोदी की गारंटी है। आपको एक और बात याद रखनी है- जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरु होती है।”
माताओं-बहनों-बेटियों के सामने नतमस्तक
महिलाओं की बढ़ती राजनीतिक भागीदारी और उनकी सियासी अहमियत को रेखांकित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, इन चुनाव परिणामों की गूंज सिर्फ मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ तक सीमित नहीं रहेगी। इन परिणामों की गूंज दूर तक जाएगी। पूरी दुनिया में इन चुनाव परिणामों की गूंज सुनाई देगी। ये चुनाव परिणाम, भारत के विकास पर दुनिया के भरोसे को और मजबूत करेंगे। प्रधानमंत्री ने अपने शुरुआती संबोधन में कहा, “मैं अपनी माताओं-बहनों-बेटियों, युवा साथियों, देश के किसान साथियों और गरीब परिवारों के फैसले के सामने नतमस्तक हूं।”
तेलंगाना का जिक्र, परिवारजनों नहीं… बहनों और भाइयों से शुरुआत
दक्षिण भारतीय प्रदेश- तेलंगाना पर विशेष जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “तेलंगाना की मेरी प्यारी बहनों और भाइयों, आपके समर्थन के लिए धन्यवाद। भाजपा के लिए पिछले कुछ वर्षों में समर्थन बढ़ता ही जा रहा है। आने वाले समय में भी यह सिलसिला जारी रहेगा।” उन्होंने कहा कि तेलंगाना के साथ भाजपा का रिश्ता अटूट है और हम यहां की जनता के लिए काम करते रहेंगे। उन्होंने जनाधार मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए जमीनी कार्यकर्ताओं की भूमिका भी रेखांकित की। उन्होंने कहा, “मैं प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता की मेहनत और जीत के लिए किए गए प्रयासों की भी सराहना करता हूं।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved