• img-fluid

    लोकसभा में संविधान पर चर्चा के लिए भाजपा का प्लान तैयार, PM मोदी भी रखेंगे बात, राजनाथ करेंगे चर्चा की शुरुआत

  • December 12, 2024

    नई दिल्ली: लोकसभा में संविधान पर चर्चा (discussion on constitution in lok sabha) के लिए बीजेपी ने प्लान तैयार कर लिया है. 13 और 14 दिसंबर को 12 घंटे तक संविधान पर चर्चा होगी. इसमें भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 15 वक्ता होंगे. अभी तक जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक सत्ता पक्ष की ओर से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं. लोकसभा में अंत में पीएम मोदी भी इस पर जवाब देंगे.वहीं राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह संविधान पर चर्चा की शुरुआत करेंगे.

    संसद में संविधान पर चर्चा प्रस्तावित है. 13 और 14 दिसंबर को लोकसभा में और 16 और 17 दिसंबर को राज्यसभा में इस पर चर्चा होनी है. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है. पार्टी का मकसद संविधान पर अपनी प्रतिबद्धता दिखाने के साथ विपक्ष को घेरना भी है. वो इसलिए क्योंकि विपक्ष लोकसभा चुनाव से पहले संविधान को लेकर भाजपा पर निशाना साधता रहा है.


    लोकसभा में 13 और 14 दिसंबर को होने वाली चर्चा के लिए 12 घंटे का वक्त तय किया गया है. इसकी शुरुआत शुक्रवार को दोपहर 12 बजे हो सकती है. अभी तक भाजपा की ओर से इस चर्चा में 15 वक्ताओं को उतारने की तैयारी की गई है. इसमें लोकसभा में सदन के उप नेता राजनाथ सिंह इस चर्चा का आगाज कर सकते हैं. अंत में सदन के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस चर्चा पर जवाब देंगे.

    राज्यसभा में 16 और 17 दिसंबर को संविधान पर चर्चा होगी. इसका आगाज अमित शाह करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा इस डिबेट में इंटरविन करेंगे. माना जा रहा है कि इस चर्चा में दिग्गजों को उतारकर भाजपा संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताना चाहती है, इसके अलावा वह विपक्ष के उन आरोपों का भी जवाब देना चाहती है जो संविधान को लेकर लगातार लगाए जा रहे है.

    संविधान पर चर्चा के बहाने भाजपा लोकसभा चुनाव में विपक्ष के फैलाए नरैटिव का जवाब देना चाहती है. दरअसल चुनाव के दौरान विपक्ष की ओर से बीजेपी पर आरोप लगाया गया था कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो संविधान में बदलाव कर देगी. चुनाव में भाजपा को कुछ हद तक इस नरैटिव का नुकसान भी होता नजर आया था. इसीलिए पार्टी लगातार हर मंच पर संविधान को लेकर लगाए जा रहे विपक्ष के आरोपों की हवा निकालने की कोशिश में जुटी है.

    Share:

    CM Mohan Yadav presented 1 year report card, counted the achievements of the government

    Thu Dec 12 , 2024
    Bhopal: Madhya Pradesh CM Mohan Yadav’s one year tenure has been completed, on this occasion Mohan Yadav addressed a press conference at Minto Hall, Bhopal today, during which he presented 1 year report card. He said that the government is increasing income, Ladli sisters are being given benefits, Aahar Yojana is being run, the government […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved