सुबह जल्दी मतगणना स्थल पर पहुंचने के लिए जारी किए निर्देश
इंदौर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सभी जिलाध्यक्षों को फरमान जारी किया है, जिसमें उनसे कहा गया है कि मतगणना के एक दिन पहले यानि 2 दिसंबर को मतगणना में बैठने वाले सभी मतगणना एजेंटों को मुख्यालय पर ही रात रुकवाकर और सुबह जल्दी उन्हें मतगणना स्थल पर भेजें, क्योंकि अभी मौसम खराब है और हो सकता है कि दूरदराज से आने वाले मतगणना एजेंट समय पर नहीं पहुंच पाए।
भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने एक मैसेज के माध्यम से सभी अध्यक्षों को कहा है कि कई बार देखने में आता है कि दूरदराज के इलाके वाले मतगणना एजेंट समय पर नहीं पहुंच पाते हैं और मतगणना शुरू हो जाती है। इस बार चूंकि मौसम भी खराब है और सुबह ठंड भी रहेगी, इसलिए मतगणना एजेंट आराम से पहुंचे। मैसेज में लिखा गया है कि मतगणना एजेंट, जहां मतगणना होना है, उस मुख्यालय पर रात रुकें। इंदौर में देपालपुर, राऊ, महू और सांवेर (Depalpur, Rau, Mhow and Sanwer in Indore) ऐसी विधानसभा हैं, जहां के मतगणना एजेंट अलग-अलग गांव से बनाए गए हैं। इसलिए वे समय पर इंदौर में मतगणना स्थल पर प्रवेश करें, उनकी व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही संगठन ने यह भी कहा है कि डाक मतपत्र की गणना सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगी और 7 बजे से मतगणना स्थल पर मतगणना एजेंटों का प्रवेश होगा। इसलिए सभी 7 बजे मतगणना स्थल पर पहुंच जाएं, ताकि शुरू से गिनती की निगरानी रखी जा सके। वर्तमान में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा भी जल्दी काउंटिंग के उद्देश्य से टेबलों की संख्या भी बढ़ा दी गई है, इसलिए पर्याप्त संख्या में काउंटिंग एजेंट बनाकर उन्हें मतगणना स्थल पर पहुंचाया जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved