इंदौर। भाजपा को अल्पसंख्यकों के वोट नहीं मिलते हैं यह हर चुनाव में साफ नजर आता है, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा ने मुस्लिम क्षेत्र के 255 बूथों पर अल्पसंख्यक मोर्चा को उतारने की तैयारी की है। इसकी सूची बनाई जा रही है कि कौन नेता किस बूथ पर जवाबदारी संभालेगा। कैसे भी हो अल्पसंख्यकों का वोट भाजपा में पड़े, इसको लेकर इंदौर के मोर्चा ने काम भी शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के नारे को लेकर भाजपा का अल्पसंख्यक मोर्चा अब मुस्लिम क्षेत्रों में भी जाएगा।
इसको लेकर पूरे प्रदेश में जो मुस्लिम बूथ है उनकी जवाबदारी वरिष्ठ नेताओं को सौंपी जाएगी, वहीं मुस्लिम समाज में सरकार की योजनाओं का फायदा लेने वाले लोगों से भी संपर्क किया जाएगा। इसको लेकर भाजपा के नगर अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा वरिष्ठ नेताओं की सूची तैयार की जा रही है। इंदौर में करीब 255 मुस्लिम बूथ हैंड जहां से भाजपा हमेशा हारती आई हैं, इन बूथों को श्रेणी के हिसाब से अलग-अलग बांटा जा रहा है, जहां बड़े नेताओं की आवश्यकता होगी वहां मोर्चा के बड़े नेताओं को भेजा जाएगा और जहां भाजपा को कुछ वोट मिलते हैं वहां वोट बढ़ाने के लिए भी काम किया जाएगा। अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष शेख असलम को यह जवाबदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि सूची लगभग तैयार हो गई है और इस सूची के आधार पर हम गांव चलो अभियान के दौरान एक-एक बूथ पर प्रवासी कार्यकर्ता को भेजेंगे। इनमें प्रदेश पदाधिकारी, नगर के पदाधिकारी तथा मंडल के पदाधिकारी शामिल हैं। सभी मोदी सरकार की योजनाओं को लेकर लोगों से बात करेंगे और उन्हें समझाएंगे कि मोदी सरकार में सभी वर्गों का एकसाथ विकास हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved