सीधी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी जिले (Sidhi district) के धौहनी विधानसभा क्षेत्र (Dhauhani assembly constituency) के पोड़ी से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जहां भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के कुछ कार्यकर्ता सदस्यता अभियान के लिए नेटवर्क न होने पर पेड़ पर चढ़ गए और मिस्ड कॉल देकर सदस्यता अभियान (Membership campaign) को गति दी. इसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री राजेश पांडे ने लिखा है कि कोई भी कार्य कितना भी कठिन क्यों न हो, जब मन में इच्छा शक्ति, निष्ठा और समर्पण हो तो हर कार्य संभव हो सकता है।
ऐसे ही जांबाज कार्यकर्ताओं की वजह से सीधी जिला अपने बड़े लक्ष्य की ओर बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. सीधी जिले के धौहनी विधानसभा क्षेत्र के पोड़ी मंडल में नेटवर्क न होने के कारण स्थानीय कार्यकर्ताओं ने पेड़ों पर चढ़कर लोगों को भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनाया. अब इस वीडियो को शेयर करने के बाद लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी सरकार के विकास के दावों को खोखला बताते हुए लोग कह रहे हैं कि आदिवासी बहुल क्षेत्र धौहनी में नेटवर्क की समस्या अभी भी बनी हुई है. लोग पेड़ों पर चढ़कर अपना काम कर रहे हैं. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बता दें कि कुंवर सिंह टेकाम सीधी जिले के धौहनी विधानसभा क्षेत्र से चौथी बार भारतीय जनता पार्टी के विधायक बने हैं. यह क्षेत्र विशेष आदिवासी क्षेत्र घोषित है।
सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल करने वाले भाजपा के प्रदेश मंत्री राजेश पांडेय ने बताया कि सीधी जिले के धौहनी विधानसभा क्षेत्र के पोड़ी मंडल के करीब 200 बूथों पर नेटवर्क की समस्या है. वन क्षेत्र होने के कारण यहां नेटवर्क की समस्या बनी रहती है. यहां कई टेलीकॉम कंपनियों का नेटवर्क नहीं है. लेकिन कार्यकर्ता सदस्य बनना चाहते हैं, तो पेड़ों पर चढ़कर सदस्य बना रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved