• img-fluid

    भाजपा का नगर पालिका में बहुमत भाजपा ने 16 वार्ड, कांग्रेस के आए

  • July 21, 2022

    • चार वार्ड,20 में समाजवादी पार्टी और वार्ड एक में निर्दलीय ने मारी बाजी
    • जीत के बाद सभी ने निकाले विजय जुलूस
    • वार्ड 10 में 23 साल बाद कांग्रेस जीती
    • वार्ड 5 में भाजपा ने कांग्रेस के मजबूत किले को ढाया,सात वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशियों की हुई जमानत जप्त
    • 6 वार्ड में तीसरे नंबर पर रही, वार्ड 20 में मिले मात्र 31 वोट,

    सिरोंज। सिटी सरकार का फैसला ईवीएम मशीन में से बाहर आ गया कई वार्ड में अप्रत्याशित परिणाम भी इस बार देखने को मिले जिन की चर्चाएं कई दिनों तक बाजार में गर्म रहेंगी, पिछली बार की तुलना में भाजपा को 1 सीट का नुकसान हुआ और कांग्रेस को 1 सीट का फायदा हुआ वार्ड क्रमांक 10 जो कि भारतीय जनता पार्टी का एक तरह से मजबूत गढ़ था उसमें 23 साल बाद कांग्रेस को सफलता मिली ,इसी तरह वार्ड क्रमांक 5 जोकि कांग्रेस के लिए अवैध गढ था उसको ढाहने का काम भी भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज करके किया । वहीं 21 वार्ड में से 18 पहले ही निर्विरोध हो गया था इस तरह से कुल 20 वार्डों में चुनाव संपन्न हुए थे । जिनके परिणाम सुबह 9:00 बजे से ही पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में से कड़ी सुरक्षा के बीच डाक मतपत्र और ईवीएम मशीनों को मतगणना स्थल पर ले जाया गया जहां पर निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम प्रवीण प्रजापति की मौजूदगी में मतपत्रों की गिनती का कार्य 13 टेबिल पर राउंड बार हुआ पहले 11 वार्डों के परिणाम आए उसके बाद शेष वाड़ों की गिनती हुई। शुरुआती रुझान में ही भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में ज्यादा परिणाम आए थे । जिसको आखिरी तक कायम रखा , जैसे-जैसे परिणामों की जानकारी बाहर लगी तो जीत प्राप्त करने वाले समर्थकों में उत्साह भी देखने को मिला भारी संख्या में लोग पॉलिटेक्निक कॉलेज के बाहर जमा हो गए थे जहां पर आतिशबाजी का दौर शुरू हो गया जीत प्राप्त कर चुके उम्मीदवारों का स्वागत भी होने लगा वही सभी विजई उम्मीदवारों ने अपने-अपने वार्डों में जुलूस भी निकाल कर मतदाताओं का आभार व्यक्त किया के जुलूस निकालने का दौर दोपहर के बाद प्रारंभ हुआ तो देर रात तक चलता रहा। इस 7 बार वार्ड ऐसे रहे जहां पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए ।

    नगर पालिका परिषद में इनको मिली जीत

    • वार्ड 1 : रामदयाल विश्वकर्मा निर्दलीय को 916 बोट प्राप्त हुए वहां 369 वोट से जीते, भाजपा प्रत्याशी पप्पू साहू को 548 वोट मिले कांग्रेस के उम्मीदवार अवधेश नगीना को 75 वोट मिले, रामदयाल विश्वकर्मा कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे नहीं मिलने पर मजदूरी लड़े
    • वार्ड 2 : श्रीमती रीना सचिन शर्मा भाजपा को 981 कांग्रेस उम्मीदवार सपना सूरज पाटीदार को 948 मत मिले इस तरह भाजपा प्रत्याशी रीना सचिन शर्मा 33 वोट से जीते,
    • वार्ड 3 : हरिचरण अहिरवार भाजपा 657 वोट से जीते इस बार में कांग्रेस प्रत्याशी जगदीश जाट आपको को तीसरा स्थान मिला उन्हें 365 वोट मिले, कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर सुशीला बंशकार ने निर्दलीय चुनाव लड़ा जिनको को 438 वोट मिले
      वार्ड 4 : नदीम खा कांग्रेस 488 वोट से जीते, भाजपा प्रत्याशी को वार्ड में 893 के मुकाबले में 405 वोट ही मिले
    • वार्ड 5: अजमल शेरखान भाजपा 320 से जीते, इन्हें 681 वोट मिले कांग्रेसी उम्मीदवार अयूब अली राणा को मात्र 361 मत प्राप्त हुए
    • वार्ड 6: फहीम भाजपा 288 वोट से जीते कुल वोट 577, कांग्रेसी उम्मीदवार को 289 मत मिले,
    • वार्ड 7: श्रीमती संगीता गुड्डू यादव कांग्रेस 109 वोट से जीते, इन्हें 466 मत मिले भाजपा उम्मीदवार को मात्र 357 वोट मिले
    • वार्ड 8: श्रीमती नुसरत बी खालिद कांग्रेस 41 वोट से जीती, इनको 385 मत प्राप्त हुए भाजपा प्रत्याशी को केवल 344 मत मिले
    • वार्ड 9 : श्रीमती शांति बाई जयनारायण भाजपा 172 वोट से जीते, इनको कुल वोट 588 मिले कांग्रेस प्रत्याशी को 417 मत मिले
    • वार्ड 10 : श्रीमती आरती कुशवाह कांग्रेस 178 वोट से जीते, इन्हें 914 तो भाजपा उम्मीदवार को 717 वोट मिले
    • वार्ड 11: श्रीमती माधुरी धेर्मेन्द्र जैन भाजपा 125 वोट से जीते, इनको 557 कांग्रेस प्रत्याशी को 432 मत प्राप्त हुए,
    • वार्ड 12 : श्रीमती विनीता यादब भाजपा 78 वोट से जीते, इनको कुल मत 566 तो कांग्रेस को 478 मत प्राप्त हुए
    • वार्ड 13 : श्रीमती रजनी सोनी भाजपा 401 वोट से जीते, हिना कुल वोट 841 कांग्रेस प्रत्याशी को मात्र 120 वोट मिले यहां पर निर्दलीय उम्मीदवार को 440 मत मिले ,
    • वार्ड 14 : मनमोहन साहू भाजपा361 वोट से जीते इन्हें कुल वोट 576 कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को 207 निर्दलीय को 215 वोट प्राप्त हुए,
    • वार्ड 15 : इमरान भाजपा 117 वोट से जीते इनक, कुल वोट 491, कांग्रेस उम्मीदवार को 374 निर्दलीय को 330 वोट मिले
    • वार्ड 16 : अंजनी पंथी भाजपा 472 वोट से जीते इन्हें 881 मत मिले, कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी 132 और निर्दलीय को 369 वोट मिले,
    • वार्ड 17: कृष्णा बाई टीकाराम भाजपा 921 वोट से जीते, इन्हें कुल 1144 मत प्राप्त हुए कांग्रेस प्रत्याशी को 223 वोट मिले,
    • वार्ड 18 : मनोज शर्मा निर्विरोध निर्वाचित भाजपा से जीते
    • वार्ड 19 : श्रीमती वर्षा बलजीत यादव भाजपा 416 वोट से जीते इनको कुल वोट 790 कांग्रेस प्रत्याशी को 373 मत प्राप्त हुए,
    • वार्ड 20 : फारूक असलम समाजवादी पार्टी 214 वोट से जीते इन्हें कुल 693 मत मिले भाजपा को 479 कांग्रेस प्रत्याशी को मात्र 31 वोट मिले,
    • वार्ड 21 : श्रीमती आमना बी राजा मियां भाजपा 302 वोट से जीते इनको कुल वोट 1313 मिले कांग्रेस के प्रत्याशी को 1011 मत मिले ।

    कांग्रेस के सात प्रत्याशियों की जमानत हुई जप्त
    जिनमें वार्ड क्रमांक 1 अवधेश नगीना, वार्ड क्रमांक 13 श्रीमती विनीता कुशवाहा , वार्ड क्रमांक 16 शिव नारायण जाटव , वार्ड नंबर 17 श्रीमती ममता किशोरी चिढार, वार्ड 20 जफर मियां, वार्ड नंबर 3 जगदीश, वार्ड नंबर 14 पूरन चंद साहू की भी जमानत जप्त हो गई है, अब ने जमानत राशि भी वापस नहीं मिलेगी। भाई कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ,एसपी मोनिका शुक्ला ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न हो जिसमें सभी प्रत्याशियों ,मीडिया कर्मी सहित सभी कर्मचारी अधिकारियों ने भरपूर सहयोग दिया जिनका हम आभार व्यक्त करते हैं। वहीं बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए स्वयं कमान संभाली थी जिसके बाद उन्होंने अपने किले को बचाते हुए भाजपा की परिषद बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है अब जनता से जो वादे किए विधायक जी ने किए उनको पूरा करने की बारी होगी।

    Share:

    विजयराघवगढ़, कैमोर के पार्षदों, बड़वारा जनपद सदस्यों ने विधायक संजय पाठक से की भेंट

    Thu Jul 21 , 2022
    संजय पाठक ने सभी पार्षदों को माला पहना कर किया अभिनंदन कटनी । विगत दिवस कैमोर एवं विजयराघवगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव में जीते कैमोर के सभी 15 एवं विजयराघवगढ़ के 11 पार्षद प्रत्याशियों ने आज कटनी में विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक से भेंट की । इस अवसर पर श्री पाठक ने सभी को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved