• img-fluid

    भोपाल में 25 सितंबर को भाजपा का महाकुंभ, PM मोदी करेंगे शिरकत, घर-घर दिया जा रहा आमंत्रण

  • September 17, 2023

    भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। कार्यकर्ताओ में जान फूंकने के लिए पार्टी नेता हर संभव प्रयास कर रहे हैं। चाहे जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) हो या फिर कार्यकर्ता महाकुंभ। ऐसा ही एक महाकुंभ भाजपा ने 25 सितंबर को भोपाल (Bhopal) में आयोजित किया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) खुद शिरकत करेंगे। पीएम मोदी कार्यकर्ताओ को संबोधित (addressed to workers) कर उन्हें जीत का मंत्र देंगे।

    महाकुंभ में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता जुटें इसके लिए पार्टी ने अपने नेता, मंत्री विधायक को भीड़ जुटाने का टारगेट दिया है। ऐसे में नेता मंत्री विधायक सब अधिक से अधिक संख्या में लोगों को लाने की कोशिश में हैं। राजधानी भोपाल में घर-घर पहुंचकर लोगों को महाकुंभ में आने का आमंत्रण दिया जा रहा है। नरेला विधानसभा से विधायक व एमपी सरकार में मंत्री विश्वास सारंग (Minister Vishwas Sarang) ने कार्यकर्ताओं को जुटाने के लिए सामान्य तरीकों के साथ परंपरागत न्योता पद्धति को अपनाया है। इसमें सारंग लोगों के घर-घर पहुंचकर पीले चावल देकर महाकुंभ में आने का निमंत्रण दे रहे हैं।


    भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ को लेकर रविवार को भाजपा प्रदेश ऑफिस में बड़ी बैठक आयोजित की गई। इस बैठक के लिए सभी जिलों से जिला संगठन के दो-दो पदाधिकारियों को बुलाया गया था। सभी को ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को जुटाने का टारगेट दिया गया। बैठक में प्रवेशिका के साथ अन्य जिम्मेदारियों को लेकर भी चर्चा हुई। राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने बैठक को संबोधित किया।

    Share:

    24 घंटे से बिजली गुल रहवासी पहुंचे एमपीईबी के दफ्तर

    Sun Sep 17 , 2023
    इंदौर (Indore)। लगातार हो रही बारिश के चलते मुसाखेड़ी और उसके आसपास की बस्तियों में 24 घंटे से बिजली गुल है। जिससे गुस्साए लोग आज शाम को मुसाखेडी स्थित एमपीईबी के झोनल कार्यालय पहुंचे और उन्होंने हंगामा किया। कार्यालय में कोई भी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद नहीं था। रहवासियों का आरोप है की कल से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved