उज्जैन। भाजपा द्वारा अपने वरिष्ठ नेताओं और जमीनी कार्यकर्ताओं को याद करने तथा उनका सम्मान करने के लिए अभियान शुरू किया गया है, जो फरवरी माह तक चलेगा..और इसके लिए प्रत्येक वार्ड के नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है..लेकिन यह अभियान न केवल हास्यास्पद है बल्कि पार्टी को खड़ा करने वाले स्तंभों का अपमान भी..! भाजपा द्वारा पूर्व नेताओं के नाम एकत्र किए जा रहे हैं और बताया गया है कि पार्टी के लिए काम करने वाले वरिष्ठ नेताओं का सम्मान किया जाएगा और स्मारिका का प्रकाशन भी होगा..लेकिन सच्चाई यह है कि पार्टी को खड़ा करने वाले, दरी उठाने वाले, रैलियों में पसीना बहाने वाले, जेल भरो आंदोलन को सफल बनाने वाले, बसों में लटक कर रैलियों में भीड़ जमा करने जाने वाले और बूथों पर किसी सैनिक की तरह खड़े रहकर ड्यूटी करने वाले और भाजपा को इस मुकाम तक पहुँचाने वाले वरिष्ठ नेताओं तथा कर्मठ जमीनी कार्यकर्ताओं को आज षड्यंत्र कर घर बैठा दिया गया है..
जमीनी कार्यकर्ता की दुकान उजड़ी तो कोई मदद करने नहीं पहुँचा
आगर रोड पर मकोडिय़ा आम चौराहा भाजपा के युवा नेताओं का ठीया बन गया था, क्योंकि यहाँ कौने पर भाजयुमो के नगर मंत्री महेश साहू की होटल थी जो कुछ समय पूर्व हटाए गए अतिक्रमण के दौरान तोड़ दी गई..महेश साहू ने बड़े नेताओं के पास जाकर बताया कि मैं पिछले 20-25 सालों से पार्टी का बिना स्वार्थ के जमीन पर काम कर रहा हूँ और मेरा घर इसी चाय-नाश्ते की दुकान से चलता है..किराया पर्ची कटवाकर जिस तरह अस्पताल के बाहर रोकस की दुकानों में वहाँ के गुमटी वालों को प्राथमिकता दी गई थी, उसी तर्ज पर मेरी दुकान बचा ली जाए लेकिन भाजपा के मंत्री, विधायक अपने कमल पुष्प को मुरझाने से नहीं बचा पाए.. क्षेत्रीय विधायक चाहते तो काम हो सकता था। आज उसी स्थान पर रोड किनारे साहू ठेला लगाता है, जहाँ कभी भाजपा की युवा टोली जुटती थी और मजे से रेस्टोरेंट चलता था, अब किसी तरह गुजारा हो रहा है और शायद अटल पुष्प योजना में उसका भी सम्मान हो जाए..हालांकि वे अभी 60 वर्ष से कुछ कम उम्र के है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved